तमिलनाडु में बिहारियों की कथित पिटाई मामले की जांच करने के लिए बिहार से एक टीम वहां भेजी जा रही है। सीएम नीतीश ने भाजपा की मांगों को मान लिया है, जिसमें बीजेपी नेताओं ने तमिलनाडु मामले पर की जांच के लिए एक टीम भेजी जाए। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात के बाद नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने कहा हम लोगों ने मुख्यमंत्री से मिलकर यह मांग की है कि बिहार से एक सर्वदलीय टीम अधिकारियों के साथ तमिलनाडु भेजी जाए। इस पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने डीजीपी और मुख्य सचिव को बुलाकर कहा कि अधिकारियों की एक टीम को कल ही तमिलनाडु भेजा जाए। साथ ही जो लोग भी तमिलनाडु से बिहार आना चाहते हैं उन्हें वापस लाने की व्यवस्था होगी।
बिहार विधानसभा में हंगामा
इसके पहले तमिलनाडु मुद्दे पर बिहार विधानसभा में भाजपा विधायकों ने जमकर हंगामा किया। हालांकि, तमिलनाडु के डीजीपी ने ट्विटर पर वीडियो बयान में कहा कि राज्य में बिहार के लोगों पर हमला नहीं हुआ है। वहीं बिहार के मजदूरों का दावा है कि उन्हें तमिलनाडु के अलग-अलग जिलों में प्रताड़ित किया जा रहा है। मारा-पीटा जा रह है।