बिहार विधानसभा में सीएम नीतीश कुमार के दिए भाषण की गूंज देश से लेकर विदेश तक में सुनाई दे रही है। अपने दिए बयान को लेकर नीतीश ने मांफी भी मांग ली है इसके बावजूद यह मुद्दा बढ़ता ही जा रहा है पीएम मोदी से लेकर हॉलीवुड एक्ट्रेस तक ने सीएम के बयान की निंदा की है। उनके इस बयान पर जगद्गुरु रामभद्राचार्य ने निंदा तो की है उनपर जमकर भड़ास निकाला है।उन्होंने सीएम द्वारा सदन में दिए गए बयान पर कहा की जिस समय सीएम नीतीश ने कामशास्त्र की विवेचना की उसी समय उनकी जीभ क्यों नहीं काट ली गई। इस दौरान तेजस्वी के भी साइंस ज्ञान को भी उन्होंने आड़े हाथों लिया।
CM नीतीश की ‘गंदी बात’ पर PM मोदी का प्रहार
“राज्यपाल को चाहिए था की तत्काल CM को बर्खास्त करें”
बता दें कि पश्चिम चंपारण के बगहा के रामनगर में जगद्गुरु रामभद्राचार्य ने अपने रामकथा वाचन के अंतिम दिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जमकर भड़ास निकाले। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा सदन में दिए गए बयान को अशिष्टता करार देते हुए जमकर कोसा। उन्होंने कहा की सदन काम शास्त्र की व्याख्या करने की जगह नहीं है। बिहार के इस मुख्यमंत्री को क्या हो गया है मुझे समझ नहीं आ रहा है। इसके साथ ही सीएम के भाषण को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा की जब वह बयान दे रहा था उसी क्षण तत्काल उसकी जीभ क्यों नहीं काट ली गई। रामायण काल में रावण या किसी अन्य ने भी ऐसा अशिष्ट बयान नहीं दिया था।
राज्यपाल को चाहिए था की तत्काल CM को बर्खास्त कर बिहार में राष्ट्रपति शासन लगाए। उन्होंने लालू यादव की तारीफ करते हुए कहा की लालू यादव ने भी अपने राजनीति काल में कभी ऐसा बयान नहीं दिया। पशु भी जानता है की यह क्या होता है। कुत्ता भी इतना अशिष्ट नहीं होता। तेजस्वी द्वारा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का बचाव करने पर भी जगद्गुरु रामभद्राचार्य ने नाराजगी जाहिर की। उन्होंने कहा की तेजस्वी ने साइंस में इसकी शिक्षा दी जाती है कहकर CM का बचाव किया तो क्या सदन कामशास्त्र के व्याख्या करने की जगह है या नीति निर्धारण करने की जगह।