अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री जमा खान भोजपुरी लोक गायिका नेहा सिंह राठौर मामले पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि कहा नेहा सिंह एक लोक गायिका है। गीतों के माध्यम से अगर घटनाओं का जिक्र करते हुए सरकार को सजग कर रही हैं तो उसमें गलत ही क्या है? सरकार के स्तर से नोटिस का भेजना गलत है। ऐसा नहीं होना चाहिए। उनके द्वारा बिहार में भी कई बार समस्याओं को लेकर अपने गीत को पेश किए गए हैं तो क्या हम लोग उन्हें नोटिस थमाते हैं।
ट्वीटर के बाद अब Facebook और Instagram भी हुआ बिकाऊ, जाने Blue Tick की रेट
कानपुर मामले को गानों के माध्यम से बयां किया
ज्ञात हो कि यूपी के कानपुर देहात मामले को लेकर दीक्षित परिवार के दर्द को नेहा ने गानों के माध्यम से बयां किया था। उत्तर प्रदेश की पुलिस ने उन्हें नोटिस थमाते हुए तीन दिनों में जवाब मांगा है जिसके बाद राजनीतिक बयानबाजी भी तेज हो गई है। उधर नेहा ने ये भी कहा था कि पुलिस द्वारा उनको डराया धमकाया भी जा रहा है। यूपी सरकार पर हमला बोलते हुए जमा खान ने कहा कि लोक गायिका को नोटिस थमाने से बेहतर सरकार को इस मामले पर कार्रवाई करनी चाहिए और पारदर्शिता लानी चाहिए कि यह हादसा आखिर क्यों हुआ है?