InsiderLive: जाप प्रमुख पप्पू यादव बिहार सरकार पर हमेशा निशाना साधते रहे हैं। पप्पू यादव ने कहा था कि शीतकालीन सत्र शुरू हुआ और ख़त्म भी हो गया, लेकिन किसानों के मुद्दे और गरीबी पर एकबार भी चर्चा नहीं हुई। सारा सदन शराब, मंत्री, डीएम-एसपी पर हीं जा कर खत्म हो गया। किसानों की समस्या का किसी का ध्यान नहीं। सरकार सिर्फ इधर-उधर की बात कर के असल मुद्दों को नजरअंदाज कर दिया गया।
जन अधिकार पार्टी द्वारा सरकार से पांच सूत्री मांगों को लेकर आज पूरे बिहार में राज्य व्यापी चक्का जाम है। इसको लेकर जनधिकार पार्टी के समर्थको ने पटना सिटी के टोल प्लाजा स्तिथ N.H-30 पर आगजनी कर के मुख्य मार्ग को जाम कर दिया, साथ ही वाहनों को आने जाने से रोका। जाम के कारण NH-30 पर परिचालन ठप रहा और छोटी बड़ी गाडियो की लम्बी कतार लगी रही। इस मौके पर जनाधिकार पार्टी के सदस्यों का कहना था की बिहार सबसे पिछड़ा राज्य है। यहां शिक्षा,स्वास्थ्य सेवा की समुचित व्यवस्था नही है और बेरोजगारी की भी घोर समस्या है। केंद्र सरकार के जांच में भी यह बात स्पष्ट हो गया है कि बिहार पिछड़ा राज्य है, ऐसे में जनाधिकार पार्टी के सदस्यों ने केंद्र सरकार से बिहार को विशेष राज्य की दर्जा की मांग की है। साथ हीं किसानों की समस्या को दूर करने के लिए किसानों के हित मे कानून लागू करने की मांग भी की। जाप आंदोलनकारी ने बिहार सरकार से हो रही खाद किल्लतों को दूर करने की मांग की।