विधानसभा चुनाव 2025 में होने हैं। लेकिन बिहार की सियासत में पोस्टर वार अभी से शुरू हो गया है। पहले तो राजद और जदयू ही पोस्टर गेम खेलती थी, लेकिन अब जनसुराज की भी इसमें एंट्री हो गई है। हालांकि प्रशांत किशोर की जनसुराज (Jansuraj) तो अभी पार्टी के रूप में लॉन्च भी नहीं हुई है, लेकिन पोस्टर के माध्यम से विरोधी पार्टियों पर निशाना साधना शुरू कर दिया है।
ऐसे तो प्रशांत किशोर अपने हर मंच से लालू परिवार पर निशाना साधते रहते हैं, लेकिन इस बार उन्होंने लालू की बहु को आगे करके दांव खेला है। दरअसल, प्रशांत किशोर की जन सुराज की ओर से एक एक पोस्टर लगाया गया है, जिसमें लालू परिवार पर तंज कसने की कोशिश की गई है। पोस्टर पर लिखा है, ‘जो बहू का नहीं हुआ, वो बिहार का क्या होगा?’ हालांकि पोस्टर में सीधे-सीधे लालू यादव का नाम नहीं है लेकिन सभी को पता है कि बार-बार बहू ऐश्वर्या राय को लेकर विपक्षी दलों के नेता लालू परिवार को टारगेट करते हैं। ऐसे में प्रशांत किशोर के पोस्टर के यही मायने निकाले जा रहे हैं।
‘नीतीश कुमार बिहार को तबाह कर रहे हैं…’ जगदानंद सिंह का बड़ा आरोप
बताते चलें कि प्रशांत किशोर जन सुराज पार्टी की स्थापना कर रहे हैं। 2 अक्टूबर को पार्टी की विधिवत घोषणा होगी। लेकिन उससे पहले ही जन सुराज के कार्यकर्ताओं ने राजधानी पटना की सड़कों पर कई तरह के पोस्टर लगाने शुरू कर दिए हैं। इस तरह अब जनसुराज भी पार्टी बनने से पहले पोस्टर पॉलिटिक्स में एंट्री कर चुका है।