नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बिहार की एनडीए सरकार पर निशाना साधते हुए कहा था कि एनडीए को 4-5 लोगों को हैक कर लिया है। इसके बाद तेजस्वी यादव ने यह भी कहा कि बिहार का CMO दफ्तर बीजेपी चला रही है। उन्होंने कहा था कि इनके जो चार नेता हैं, दो दिल्ली चले गए हैं दो पटना में हैं, यह पूरी तरह से बीजेपी के संपर्क में हैं और पूरी तरीके से बिहार को अमित शाह कंट्रोल कर रहे हैं।
अब जेडीयू के प्रवक्ता नीरज कुमार ने तेजस्वी यादव पर पलटवार किया है। नरीज कुमार ने कहा कि राजनीतिक रूप से कौन किसको हैक करता है आपके माता-पिता का शासनकाल इसका साक्षात उदाहरण है। वित्त विभाग कौन चलाता था? अघोषित रूप से आपके मामा सुभाष यादव और साधु यादव। इतना ही नहीं नीरज कुमार ने कहा कि गृह विभाग का अघोषित जिम्मा सीवान के पूर्व सांसद शहाबुद्दीन के पास था। आखिर इस बिहार में क्या हो रहा था? तो राजनीतिक रूप से कौन-किसको हैक कर लेता है इसका तो गवाह आपकी पार्टी है।’ फर्नीचर तक सुरक्षित नहीं रहता था। गाड़ियां सुरक्षित नहीं रहती थी और त्राहिमाम मचा हुआ था।
1 जनवरी को बिहार बंद करेंगे पप्पू यादव… BPSC परीक्षा रद्द करने को लेकर सरकार को दी चेतावनी
नीरज कुमार ने आगे कहा कि नीतीश कुमार का शासनकाल इस बात का गवाह है कि हम जब राजनीतिक सिजेरियन इंजेक्शन देते हैं तो वो दर्द असहाय करता है और पीड़ा भी असहाय होता है। यही वजह है कि इस इंजेक्शन के बाद आप सड़क पर आ गए, विधानसभा उपचुनाव में चारों खाने चित, लोकसभा में राजनैतिक दुर्दशा है। यह नीतीश कुमार है जिनको कोई लव करे या हेट करे लेकिन इनको कोई इग्नोर नहीं कर सकता है।