बिहार के प्रमुख दलों में से जनता दल यूनाइटेड में नबंर दो को लेकर चल रही बहस के बीच पार्टी ने एक अहम फैसला लिया है। जिसके अनुसार पार्टी के हर बैनर-पोस्टर पर अब केवल सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ही नजर आएंगे। जदयू में नीतीश कुमार के बाद नंबर दो या तीन पर कोई नहीं रहेगा। साथ ही नीतीश कुमार के अलावा यदि बैनर-पोस्टर पर दूसरे किसी नेता की तस्वीर नजर आयी तो पार्टी उनपर अनुशासानात्मक कार्रवाई करेगी।
बैनर और पोस्टर में केवल इन्हें मिलेगी जगह
दरअसल पार्टी के बैनर और पोस्टर में जगह को लेकर ललन सिंह और आरसीपी सिंह में हमेशा विवाद रहा है। जदयू पार्टी ने इसी विवाद को समाप्त करने के लिए यह फैसला लिया है। बता दें कि जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने एक निर्देश जारी करते हुए ट्वीट कर बताया कि पार्टी में अनुशासन और एकजुटता बनाए रखने के लिए पार्टी नेताओं एवं कार्यकर्ताओं को प्रचार प्रसार हेतु बैनर, पोस्टर, पंपलेट, होर्डिंग, हैंडबिल, और स्टीकर आदि में पार्टी के सर्वमान्य नेता व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की ही फोटो लगाई जाएगी।
जदयू के प्रदेश अध्यक्ष ने दिए निर्देश
वहीं उमेश सिंह कुशवाहा ने पार्टी के प्रदेश पदाधिकारी, जिला/महानगर अध्यक्ष और प्रकोष्ठों के प्रदेश अध्यक्ष को निर्देश देते हुए कहा कि जदयू पूरी तरह से यूनाईटेड है और इस पार्टी के सर्वमान्य नेता केवल नीतीश कुमार हैं और सिर्फ उन्हीं का फोटो बैनर और पोस्टर पर लगाई जाएगी। सीएम के अलावा किसी और की फोटो लगाए जाने से पार्टी में विवाद और खींचातानी की स्थिति पैदा होती है, जबकि पार्टी में सभी को एकजुटता रहने की जरुरत है। साथ ही जदयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने बताया कि पार्टी के पोस्टर के जरिए कई नेता पब्लिसिटी पाना चाहते थे। जिसे रोकना बेहद जरुरी था। यहीं कारण है की यह आदेश जारी किया गया है। पार्टी के नेताओं को खुद मेहनत कर के जमीनी स्तर पर अपनी पहचान बनानी चाहिए।
यह भी पढ़ें: जदयू सांसद ने कहा, बिहार में सिर्फ मजदूर हैं कंपनियां नहीं