विपक्षी गठबंधन की ओर से सीट शेयरिंग अब भी लटका हुआ मुद्दा है। कांग्रेस ने साथी दलों के साथ बैठक तो की है लेकिन सीट शेयरिंग का मुद्दा अभी तक अनसुलझा है। जबकि साथी दलों की ख्वाहिश जल्दी सीट शेयरिंग तय करने की है। इसी विपक्षी गठबंधन की महत्वपूर्ण सहयोगी JDU का सब्र अब जवाब देने लगा है। JDU का सब्र जवाब ही नहीं दे रहा है, बल्कि पार्टी के नेताओं ने भाजपा की तारीफ भी शुरू कर दी है।
Lok Sabha Election 2024: बिहार के सभी लोकसभा क्षेत्रों में कांग्रेस ने संयोजकों का किया ऐलान
केसी त्यागी ने कहा सीट शेयरिंग में हो रही देर
जदयू के वरिष्ठ नेता केसी त्यागी का कहना है कि “कांग्रेस इस गठबंधन की सबसे बड़ी पार्टी है, लेकिन उसे अलायंस की चिंता ही नहीं है। जेडीयू INDIA का संस्थापक सदस्य है। INDIA अलायंस का संगठनात्मक ढांचा तय न होने, उम्मीदवारों पर फैसला न हो पाने और संयुक्त रैलियों पर भी कोई प्लान न बनने से हम चिंतित हैं। हम चाहते हैं कि इस पर जल्दी से सब कुछ हो जाए।”
भाजपा की तारीफ कर बैठे त्यागी
केसी त्यागी ने सीट शेयरिंग नहीं होने का आरोप कांग्रेस पर लगाते हुए भाजपा की तारीफ भी कर दी। उन्होंने कहा कि ” हमें भाजपा की बढ़ी हुई तैयारी चिंतित करती है।” यानि कहीं न कहीं केसी त्यागी और जदयू के मन में यह बात हावी हो रही है कि भाजपा लोकसभा चुनाव के लिए बेहतर तैयारी कर रही है। ऐसा इसलिए भी कहा जा सकता है क्योंकि दक्षिण भारत के दौरे के अलावा अगले कुछ दिनों में गुजरात से लेकर महाराष्ट्र तक कई राज्यों में पीएम मोदी जाने वाले हैं। इसके अलावा अमित शाह और जेपी नड्डा भी लगातार दौरे कर रहे हैं।
बंगाल मामले में भी कांग्रेस पर बरसे त्यागी
सीट शेयरिंग में देरी के अलावा कांग्रेस पर केसी त्यागी की नाराजगी का कारण पश्चिम बंगाल में पार्टी का व्यवहार भी है। त्यागी ने कहा कि कांग्रेस को पश्चिम बंगाल में राष्ट्रपति शासन की मांग नहीं करनी चाहिए। ऐसे बयान भाजपा के हाथों में खेलने जैसे हैं।” सीट बंटवारे को लेकर कमेटी बनाने पर भी केसी त्यागी ने तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस अपने तरीके से संगठन को मजबूत बनाने के लिए स्वतंत्र है। लेकिन उन्हें कांग्रेस की चिंता है और हमें INDIA अलायंस की चिंता है।