बिहार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज जेडीयू के मुस्लिम नेताओं के साथ बैठक करने वाले हैं। इस बैठक में सीएम नीतीश जातीय गणना की रिपोर्ट के आधार पर बिहार में लोकसभा चुनाव 2024 की रणनीति पर अल्पसंख्यक नेताओं के साथ चर्चा करेंगे। यह बैठक सीएम नीतीश के पटना में एक अणे मार्ग स्थित आवास आयोजित की गई है। बता दें कि हाल ही में जारी हुई जाति गणना की रिपोर्ट के अनुसार बिहार में मुस्लिमों की आबादी 17.70 फीसदी है। यह एक बड़ा वोट बैंक है। सियासी गलियारों में चर्चा है कि जेडीयू आगामी लोकसभा चुनाव से पहले मुस्लिम वोटरों को साधने में जुटी है। इस बैठक में जेडीयू अध्यक्ष ललन सिंह, मंत्री जमा खान भी शामिल हुए हैं।
अल्पसंख्यकों के लिए कई बड़े फैसले
आपको बता दें कि नीतीश कुमार ने हाल के दिनों में पार्टी के नेताओं को बिहार के अल्पसंख्यक समाज के बीच भेजकर भाईचारा यात्रा निकालकर भी कई संदेश दिए थे। वहीं पूर्व में नीतीश कुमार कुछ ऐसे फैसले भी ले चुके हैं, जिसने मुस्लिम समुदाय को बड़ा मैसेज दिया है। बीते कुछ सालों में नीतीश कुमार ने तालीमी मरकज में काम करने वालो को मिलने वाली राशि को दुगना किया। मुस्लिम युवाओं को रोजगार के लिए अल्पसंख्यक उद्यमी योजना की शुरुआत की। साथ हीं नीतीश कुमार ने बिहार में यूसीसी नहीं लागू करने की घोषणा कर मुस्लिम समुदाय को बड़ा मैसेज पहले ही दे चुके हैं। इसके अलावा नीतीश कुमार समय-समय पर मुस्लिम समुदाय के आयोजनों में सरिक होते रहे हैं। उम्मीद बताई जा रही है कि इस बैठक के बाद नीतीश कुमार कोई बड़ा निर्णय ले सकते हैं।
नीतीश कुमार दिख रहे एक्टिव
नीतीश कुमार पिछले कुछ दिनों से काफी एक्टिव दिख रहे हैं। एक तरफ विभाग के कार्यालयों में औचक निरीक्षण कर रहे हैं तो दूसरी तरफ लगातार जेडीयू संगठन को मजबूत करने में लगे हुए हैं। इससे पहले जेडीयू से सभी विधायक, एमपी और विधान पार्षदों के साथ बैठक कर चुके हैं। नेताओं से जमीनी हकीकत और लोगों के मूड को जाना है। इस दौरान आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर भी बातचीत हुई। इसी कड़ी में अब नीतीश कुमार अब अल्पसंख्यक नेताओं के साथ चर्चा कर रहे हैं।