2025 के विधानसभा चुनाव को लेकर जेडीयू ने अभी से रणनीतिक तैयारी शुरू कर दी है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का लक्ष्य इस बार 220 सीटों पर जीत हासिल करना है। बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर अब सबकी नज़र मुस्लिम वोटों पर टिकी है। जेडीयू के नेता लगातार मुस्लिम वोट की बात कर रहे हैं। अब एक बार फिर जेडीयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद संजय झा ने अल्पसंख्यक वोट बैंक पर एक अहम बयान देकर राजनीतिक हलचल मचा दी है।
कटिहार के एल.डब्लू.सी. मैदान में जदयू के कार्यकर्त्ता सम्मलेन में प्रदेश के बड़े नेताओं के साथ बड़ी संख्या में स्थानीय नेता और कार्यकर्ता उपस्थित थे। राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष सह राज्य सभा सांसद संजय झा, बिहार सरकार की मंत्री लेसी सिंह, मंत्री मदन सहनी, विधायक लवली आनंद, विधायक विजय सिंह के अलावे कई और पूर्व सांसद एवं विधायक उपस्थित थे।
इस दौरान राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा ने एक सवाल के जबाब में माना कि सीमांचल के मुसलमानों ने नीतीश कुमार को उनके काम के अनुसार वोट नहीं दिया है। मगर उन्होंने उम्मीद जताया कि अब आगे अल्पसंख्यक समाज भी नीतीश कुमार के विकास नीति से प्रभावित हो कर जरूर वोट देंगे।
BPSC और बिहार लोकसभा आयोग के अध्यक्षों के बीच 2 घंटे हुई बातचीत… जानिए क्या निकला हल
क्या बीजेपी के साथ होने के कारण जदयू को मुस्लिम वोट नहीं करते है, इस सवाल पर जदयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष ने कहा कि ऐसी बात नहीं है। नीतीश कुमार और नरेंद्र मोदी के विकास से अब अल्पसंख्यक समाज भी प्रभावित है और आने वाले चुनाव मे इसका असर जरुर दिखेगा। संजय झा ने कहा कि यह चुनाव उन लोगों को भी मौका देगा, जिन्होंने अब तक जेडीयू का समर्थन नहीं किया।