बिहार में राजनीतिक उथल-पुथल के बीच जदयू की तरफ से BJP के लिए एक राहत बड़ी खबर सामने आई है। जदयू प्रवक्ता ने तमाम खबरों पर या यू कहे तो सरकार बदलने की कथित अफवाहों पर विराम लगाते हुए साफ शब्दों में कहा है कि बिहार में एनडीए की सरकार बनेगी और इसके मुखिया मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ही होंगे।
JDU प्रदेश प्रवक्ता मनीष यादव ने मीडिया में जारी एक बयान में कहा कि आधुनिक बिहार के निर्माता माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार की ही अगुवाई में साल 2025 में बिहार में एक बार फिर से एनडीए की सरकार बनेगी। उन्होंने कहा कि अगले विधानसभा चुनाव में भी बिहार की जनता आरजेडी को राजनीतिक सबक सिखाने का काम करेगी।
पार्टी प्रदेश प्रवक्ता ने कहा कि जिस बिहार में लालू प्रसाद यादव और राबड़ी देवी के शासनकाल के दौरान लोगों में डर का माहौल था और लोग यहां आने से डरते थे उस बिहार को माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने बदहाली की दौर से निकालकर विकसित बिहार बनाने का काम किया है। आज बिहार में चाहे सड़क हो, बिजली हो, स्वास्थ्य का क्षेत्र हो चाहे सरकारी नौकरी और रोजगार की बात हो माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार की सरकार ने हर क्षेत्र में काम किया और बिहार को तरक्की की एक नई दिशा दी। हाल ही में पटना में आयोजित बिजनेस मीट ने कंपनियों में 1 लाख 80 हजार करोड़ रुपए के निवेश प्रस्तावों पर राज्य सरकार के साथ एमओयू पर हस्ताक्षर किए हैं।
उन्होंने कहा कि बिहार को तरक्की के रास्ते पर ले जाने वाले माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार को एक बार फिर साल 2025 में राज्य की जनता आशीर्वाद देगी और उनकी अगुवाई में सरकार बनाने का काम करेगी। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि आरजेडी की हालत साल 2010 के चुनावों से भी बदतर होगी। उन्होंने तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि जेडीयू के खत्म होने की बात करने वाले नेता प्रतिपक्ष को साल 2024 के लोकसभा चुनाव और हाल ही में हुए विधानसभा उप चुनावों में मिली करारी हार ने सबक सिखाने का काम किया है।
उन्होंने कहा कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और लालू प्रसाद यादव डरे हुए हैं और उनकी बेबुनियाद बातों से उनकी हताशा साफ झलक रही है।साल 2025 के विधानसभा चुनाव में बिहार में एनडीए अपने 225 सीटों की जीत के लक्ष्य को हासिल करेगी और माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार की अगुवाई में एक बार फिर बिहार में सरकार बनेगी। उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में भी बिहार की जनता नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और लालू प्रसाद यादव के झांसे में नहीं आएगी और तेजस्वी यादव को नेता प्रतिपक्ष बनने के लायक सीटें भी नहीं मिल सकेगी।