महागठबंधन के एक साल पूरे होने पर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने नीतीश कुमार पर जमकर हमला बोला है। उन्होंने महागठबंधन को घमंडी ठगबंधन कहते हुए बिहार को बदहाल करार दिया है। इसके साथ ही उन्होंने एक लम्बी-चौड़ी पोस्ट लिखी है। पोस्ट के माध्यम से नीतीश के एक साल के कार्यकाल पे सवाल उठाया गया है। जिसपर जदयू नेता ने पलटवार किया है। जदयू नेता ने कहा कि बीजेपी में जाने वाले सारे राजा हरिश्चंद्र बन जाते है। बीजेपी के पास ऐसा मशीन है कि एक बार उसमें डुबोते हैं तो हरिश्चचंद्र पैदा होते हैं। अजीत पवार भी बीजेपी में जाकर हरिश्चंद्र हो गए।
बिहार में बदहाल स्वास्थ्य व्यवस्था: मरीज को यूरिन बैग की जगह लगाई कोल्ड ड्रिंक की बोतल
“भाजपा शासित प्रदेश में बहती है दूध की नदियां“
बिहार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि चंद दिनों में उनके हाथ से सत्ता जाने वाली है जिसकी वजह से बीजेपी काफी बेचैन है। 2024 के बाद भाजपा भारत में कही नहीं दिखेगी। जहां-जहां भाजपा शासित प्रदेश है वहां दूध की नदियां बह रही है। देश के सभी लोगों को वहां जाना चाहिए। वहां जाने के बाद सब राजा हरिश्चंद्र बन जाते हैं। वहीं निशिकांत दुबे के फंडिंग के आरोपों पर जदयू नेता ने कहा कि ये तो उनसे पूछिए फंडिंग क्यों करते थे और यह बात तब कह रहे जब वो अलग हो गए है। साथ थे तब चुप क्यों थे।
ये लोग सत्य के परे बात बोलकर जनता के सामने भ्रम पैदा करना चाहते हैं। भाजपा वालों को 2024 में जनता करारा जबाव देगी। भाजपा के छोटे से लेकर बड़े नेता देश में नफरत फैलाने में लगे हैं। इंडिया परिवार इस नफरत फैलाने वाली पार्टी का खात्मा बहुत जल्द करेगी। नफरत से देश कभी आगे नहीं बढ़ सकता। भाजपा के शासनकाल में जो नफरत का बीज बोया गया है उसे खत्म करना होगा।