जेडीयू विधायक नरेंद्र कुमार नीरज उर्फ गोपाल मंडल ने पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी पर जमकर निशाना साधा। गोपालमंडल ने मांझी पर निशाना साधते हुए कहा कि वो मानसिक रोगी है। नीतीश कुमार से ज्यादा उम्र के हैं वो, उनकी खोपड़ी ढीली हो गई है, दिमाग खराब हो गया है, उनका दिमाग काम नहीं करता वह राजनीतिक क्षेत्र में थे लेकिन अब नहीं हैं। और अब वह इस क्षेत्र में चलने लायक भी नहीं हैं। वह सिर्फ इधर-उधर दिखावे के लिए उछल कूद करते रहते हैं।
बालू व्यवसायी की गोली मारकर ह’त्या, जांच में जुटी पुलिस
“जीतन मांझी को नीतीश कुमार ने मुख्यमंत्री बनाया था”
दरअसल, जीतन राम मांझी द्वारा सीएम नीतीश कुमार को खाने में जहरीला पदार्थ दिए जाने वाले बयान को लेकर गोपाल मंडल मांझी पर हमलावर हो गए। उन्होंने कहा कि जब भी खाना दिया जाता है तो उसकी जांच पड़ताल की जाती है। उनके खाने में कोई भी गलत चीज नहीं डाल सकता है। इसलिए वो फ़ालतू बातें कह रहे हैं ,उनकी बातों पर किसी को भी अधिक ध्यान देने की जरूरत नहीं है। आगे जदयू विधायक ने कहा कि जब जीतन राम मांझी मुख्यमंत्री थे तो मैं उनसे मिलने भी उनके कार्यालय नहीं गया था। जीतन मांझी को नीतीश कुमार ने मुख्यमंत्री बनाया था यह बात हर कोई जानता है। इसमें नीतीश कुमार ने कौन सी गलत बात कही है। हमारे नेता ने कुछ भी गलत नहीं कहा है। मांझी जी का दिमाग ढीला हो गया है इसलिए इधर – उधर करते रहते हैं।
“नीतीश ने कुछ भी गलत नहीं कहा”
वहीं, नीतीश कुमार के दिए गए सेक्स ज्ञान पर गोपाल मंडल ने कहा कि अगर नीतीश कुमार बायोलॉजी की भाषा में या अंग्रेजी में वह सब कुछ समझाते तो शायद इतना विवाद नहीं होता। वह सीधे तौर पर लोगों से जो सारी बातें जनसंख्या रोकने के लिए कही है उसे लोग दूसरे एंगल से देखकर उनकी छवि खराब करना चाहते हैं।