बिहार से अबतक की सबसे बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां आज सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) के सात सर्कुलर रोड आवास पर बैठक होने वाली है। वहीं मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यह बैठक शुक्रवार की शाम साढ़े चार बजे से शुरू होगी। जिसमें जदयू कोटे के सभी मंत्री मौजूद होंगे। साथ ही राज्यसभा उम्मीदवार पर चर्चा होने की ख़बरें भी सामने आई है। बताया जा रहा है कि आज के इस बैठक में राज्यसभा उम्मीदवार के नाम का चयन किया जा सकता है।
इस दिन होंगें चुनाव
बता दें कि राज्य में पांच सीटों पर चुनाव होने वाले है। साथ ही 7 जुलाई को भाजपा के राज्यसभा सांसद सतीश चन्द्र दुबे और गोपाल नारायण सिंह। साथ ही राजद की राज्यसभा सांसद मीसा भारती, शरद यादव और जदयू के रामचंद्र प्रसाद सिंह का कार्यकाल समाप्त हो जाएगा है। वहीं इन खाली हुए सीटों पर 10 जून को मतदान होंगे। चुनाव आयोग के मुताबिक इसकी नोटिफिकेशन 24 मई को आएगी और 31 मई नामांकन की आखरी तारीख होगी।
यह भी पढ़ें: 15 राज्यों में राज्यसभा की 57 सीटों पर चुनाव का ऐलान, कहां कितनी सीटें, जानिए पूरी खबर