बिहार में हुए सत्ता परिवर्तन का असर अभी तक देखने को मिल रहा है। नीतीश कुमार के BJP के साथ सरकार बनाने से उनके दल के कई नेता खफ़ा चल रहे थे। ऐसे में लोकसभा चुनाव की घोषणा होते है, सभी उखड़े हुए नेता एक एक कर JDU का दमन छोड़ रहे है। इस बार JDU विधायक बीमा भारती ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार, उनके इस फैसले से JDU पार्टी पूरी तरह से हिल गई है। पार्टी को इस बात की भनक तक नहीं थी कि ऐसा कुछ होने वाला है। बीमा भारती के इस फैसले से बिहार की राजनीति में भूचाल सा आ गया है।
वहीं, पूर्णिया के रूपौली से JDU विधायक एवं बिहार की पूर्व मंत्री बीमा भारती ने RJD का दामन थाम लिया है. बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री एवं RJD नेता तेजस्वी यादव ने उन्हें पार्टी में शामिल कराया.
बता दें कि दरभंगा के पूर्व विधायक जदयू नेता डॉक्टर फराज फातमी ने भी जदयू के सभी पदों और प्राथमिक सदस्य से इस्तीफा दे दिया है। गौरतलब हो कि इस से पहले पूर्व केन्द्रीय मंत्री जदयू के राष्ट्रीय महासचिव मो० अली अशरफ फातमी ने भी जदयू से इस्तीफा दे दिया था और अब उनके पुत्र पूर्व विधायक डॉक्टर फराज फातमी, पूर्व विधायक रामनिवास प्रसाद ने भी इस्तीफा दे दिया है।