आगामी लोकसभा चुनाव की रणनीति को लेकर इंडिया गठबंधन के नेता लगातार बैठक कर रहे हैं, लेकिन सीट शेयरिंग पर कोई भी फैसला नहीं हो पाया है। बंटवारे में हो रही इसी देरी को लेकर अब जेडीयू एमएलसी खालिद अनवर ने इंडी गठबंधन के ही संघटक दल कांग्रेस को इसके लिए जिम्मेदार ठहराया है। मंगलवार, 16 जनवरी को उन्होंने कांग्रेस पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा,”कांग्रेस कभी इलेक्शन, तो कभी अन्य चीजों में व्यस्त रही, जिसके कारण सीट शेयरिंग में देरी हुई। सीट शेयरिंग का मामला अभी तक फंसा हुआ है। बदकिस्मती है कि जिस पार्टी की लीडरशिप में आगे बढ़ना चाह रहे थे, उस पार्टी की रफ्तार वह नहीं जो हमलोग चाह रहे हैं। कांग्रेस में पार्टी का सिस्टम ज्यादा है। उसमें कई ग्रुप हैं। जिस उदार दिल से काम होना चाहिए था, वह नहीं हुआ।”
खालिद अनवर ने आगे कहा, “हम देश में सत्ता परिवर्तन की बात कर रहे हैं और कांग्रेस सीटें गिनने में लगी है। 17 सीट तो हमारी है ही। यह हमें मिलनी ही चाहिए। बाकी सीटों पर आरजेडी और कांग्रेस को जल्द बात कर लेनी चाहिए। नीतीश कुमार ने कांग्रेस को मजबूत करने के लिए विपक्षी एकता नहीं की थी, बल्कि देश के 130 करोड़ लोगों को उबारने केलिए ऐसा उन्होंने किया था। हम अपने उसूलों से समझौता नहीं कर सकते। बाकी पार्टियों को तय करना है, उन्हें हमारे साथ रहना है या नहीं।”
विदित हो कि इससे पूर्व भी कुछ महीने पहले ही पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ये बयान दिया था कि कांग्रेस का ध्यान लोकसभा चुनाव पर नहीं है। अब एक बार फिर से उन्ही की पार्टी जदयू के एक नेता द्वारा कुछ ऐसा ही बयान सामने आया है।