पटना : बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर मकर संक्रांति पर राजनीतिक गलियारों में बड़ा उलट-फेर होने की तेज़ चर्चा थी। इस दिन को लेकर सियासी हलकों में तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे थे, खासकर आरजेडी के नेता भाई वीरेंद्र द्वारा ‘खेला’ करने के दावे और लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के लिए दरवाजा खोलने की टिप्पणियों के बाद। लेकिन अब जेडीयू ने इस पर तीखा पलटवार किया है।
जेडीयू के प्रवक्ता नीरज कुमार ने बुधवार (15 जनवरी, 2025) को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (X) पर एक वीडियो बयान जारी करते हुए कहा, “कहा जा रहा था कि मकर संक्रांति के बाद खेला होगा। किस राजनीतिक ज्योतिष ने यह देखा? उनको ठंडा में ले जाकर गंगा में डुबकी लगवानी चाहिए कि आपने गलत भविष्यवाणी कैसे कर दी?” नीरज कुमार ने यह बयान उन लोगों पर हमला करते हुए दिया, जो बिहार की सियासत में बदलाव की भविष्यवाणी कर रहे थे।
नीरज कुमार ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि एनडीए गठबंधन के घटक दल अब एक साथ आकर बगहा और बेतिया में मेला लगा रहे हैं। उन्होंने कहा, “अब बीजेपी, जेडीयू, लोजपा, हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (हम) और राष्ट्रीय लोक मोर्चा की पहचान नहीं, बल्कि एनडीए की पहचान होगी। आज एनडीए गठबंधन दौरे पर निकला है।”
2025 में 70 सीट से कम पर नहीं मानेगी कांग्रेस… विधायक संतोष मिश्रा ने कह दी बड़ी बात
बता दें कि बिहार में मकर संक्रांति के दिन सियासी हलचल कोई नई बात नहीं है। पहले भी इस दिन कई बार राजनीतिक घटनाक्रमों को लेकर चर्चा होती रही है। लेकिन इस बार जो कयास लगाए जा रहे थे, वे फिलहाल सही साबित नहीं हुए। आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने भी मंगलवार को स्पष्ट कर दिया था कि अब कोई सियासी उलटफेर नहीं होगा और चुनाव सीधे होंगे। उन्होंने महागठबंधन में नीतीश कुमार के शामिल होने की अटकलों को भी नकारा।