जदयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने आज कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस पर राजनीतिक सूतक लगा हुआ है। वे पहले खुद की पार्टी का राज्य में अस्तित्व बचा लें,फिर दूसरों की सोचें। नीरज कुमार ने कहा कि इससे पहले जब गठबंधन की सरकार में तेजस्वी यादव के पास 5 विभाग थे, तब क्यों मौन थी कांग्रेस? जदयू प्रवक्ता ने इससे पूर्व कांग्रेस के राजेश राठौड़ द्वारा जदयू की टूट को लेकर दिए गए बयान पर पलटवार किया है।
बता दें कि इससे पहले कांग्रेस प्रवक्ता राजेश राठौड़ ने कहा था कि बिहार में बड़का खेला होगा। नीतीश फ्लोर टेस्ट के दिन असफल होंगे, क्योंकि जदयू में टूट निश्चित है। वहीँ जीतनराम मांझी के 2 सीट की मांग पर अड़ने के सवाल पर नीरज कुमार ने कहा की ऐसी कोई बात नहीं है। मांझी बुजुर्ग हैं और बस उन्होंने अपनी बात राखी है। सरकार पर कोई दबाव नहीं है।
नीरज कुमार ने दावा किया कि बहुमत सिद्धि के समय भी कोई कठिनाई नहीं आएगी और आसानी से नीतीश कुमार बहुमत सिद्ध कर लेंगे। नीरज कुमार ने साथ ही ये भी कहा कि मंत्रीमंडल विस्तार में कोई समस्या नहीं है। सम्राट चौधरी के दिल्ली जाने का इससे कोई कनेक्शन नहीं है।