वक्फ बोर्ड संशोधन बिल पर सियासत जारी है। नए बिल पर एनडीए के सहयोगी दल जनता दल यूनाइटेड संशोधन के पक्ष में दिख रही है। नए बिल के ऐसे प्रावधानों को बदलने की बात कह रही है जिस पर अल्पसंख्यक लोगों को आपत्ति है।
जेपीसी में बिल जाने का स्वागत कर रही है। केंद्र सरकार के इस काम को सराहनीय बता रही है। जल संसाधन मंत्री विजय चौधरी ने इस मामले में कहा है कि वक्फ बोर्ड संशोधन विधेयक कल सांसद में पेश किया गया। जदयू ने इसका स्वागत किया है। वक्फ बोर्ड संशोधन विधेयक को प्रवर समिति में इसे भेजना उचित और सराहनीय कदम है। विधेयक लाने की चर्चा के बाद मुसलमानों में चिंता थी और भ्रम की स्थिति थी। बिल को संयुक्त प्रवर समिति में भेजना सरकार का अच्छा कदम है।
आगे कहा कि अब इस विधेयक की गहराई से अध्ययन और संसदीय समीक्षा होगी। उम्मीद यह है कि अल्पसंख्यक समुदाय के लोग अब प्रवर समिति में अपनी राय देगी।जेडीयू और नीतीश कुमार के नेतृत्व में हम मानते रहे हैं कि अल्पसंख्यक मामले में संवेदनशीलता से निर्णय लिया जाए। अप्लसंख्यक समाज के लिए बिहार सरकार ने काफी काम किया है। उन्होंने कहा कि जो बिल आया है, उसको लेकर कुछ लोगों के मन में भ्रांतियां और शंकाएं हैं इसलिए संयुक्त प्रवर समिति में भेजा गया है।
वहीं, आरजेडी के बयान पर विजय चौधरी ने कहा कि ये जेडीयू की ही खासियत है जिसने अल्पसंख्यक समाज की पार्टी को लेकर संवेदनशीलता दिखाई है, जिसे किसी ने नहीं दिखाया। उनके कल्याण के लिए कई योजना चलाई गई है। नदियों के जलस्तर बढ़ने पर जल संसाधन मंत्री ने कहा कि सबसे अधिक पानी सोन प्रणाली के तहत बिहार आया, कोसी में भी जल स्तर बढ़ा है। गंगा नदी खतरे के निशान से ऊपर नीचे चल रही है।जल संसाधन विभाग के सभी अधिकारी अभियंता चौकसी बरत रहे हैं। सुरक्षात्मक कार्यों पर काम किया जाएगा।
संसद में आरजेडी ने बिहार के लिए फिर विशेष दर्जे की मांग की, जिस पर विजय चौधरी ने कहा कि विशेष दर्जा पर छूटी हुई गाड़ी आरजेडी पकड़ना चाहती है। बिहार की जनता जानती है कि विशेष दर्जा की मांग नीतीश कुमार की है। इस बार केंद्र सरकार ने विशेष रूप से बिहार की मदद की है। डबल इंजन की सरकार का फलाफल बिहार में दिखने लगा है।