बिहार में जातीय गणना का मामला अभी भी सुप्रीम कोर्ट में है। सुप्रीम कोर्ट जातीय गणना मामले में सुनवाई कर रही है। इस मामले में भारत सरकार की तरफ से महाअधिवक्ता भी जातीय सर्वेक्षण पर अपनी राय रखने के लिए सुप्रीम कोर्ट में अर्जी लगाई है। जिसके बाद जदयू लगातार जातीय गणना को लेकर बीजेपी को घेरने की कोशिश में है। अब जातीय गणना को लेकर जदयू द्वारा पोल खोल अभियान की शुरुआत की जा रही है। जिसके द्वारा जदयू बीजेपी को घेरने की कोशिश करेगी।
जदयू द्वारा एक सितंबर से जदयू जिला मुख्यालय पर भाजपा के खिलाफ पोल खोल अभियान की शुरुआत करने जा रही है। जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह के बयान के बाद पार्टी प्रवक्ताओं ने मोर्चा संभाल लिया है। पार्टी प्रवक्ता अभिषेक झा ने कहा कि बिहार के जातीय गणना के मसले पर बीजेपी का असली चेहरा उजागर हो चुका है। पहले बीजेपी भले ही जाति गणना को लेकर पक्ष में बयान दे रहे थे, लेकीन अब उनका असली चेहरा उजागर हो चुका है जिसके खिलाफ जदयू चरण वध तरीके से बीजेपी के खिलाफ आंदोलन चलाएगी। पार्टी प्रवक्ता ने कहा कि जिला मुख्यालय से लेकर प्रखंड मुख्यालय और पंचायत स्तर तक बीजेपी के खिलाफ आंदोलन किया जाएगा, जदयू के सक्रिय कार्यकर्ता अपने घरों पर काला झंडा लगाकर बीजेपी का विरोध करेंगी।
RJD ने JDU के फैसले का किया स्वागत
जदयू के इस फैसले का राजद ने भी स्वागत किया है पार्टी प्रवक्ता एजाज अहमद ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के नेता लगातार झूठ बोलकर लोगों को भ्रमित कर रहे हैं। जातीय गणना के मसले पर उनका असली चेहरा अब उजागर हो चुका है जदयू के तरफ से जो कुछ बीजेपी के खिलाफ किया जा रहा है इंडिया गठबंधन उसका समर्थन करेगा आने वाले दिनों में सभी पार्टियां मिलकर बीजेपी के खिलाफ पोल खोल अभियान चलाएगी।
शराबियों का बीच सड़क पर हाई वोल्टेज ड्रामा, WWE की तरह एक-दूसरे को पटखनी देते आए नजर
JDU के अभियान को लेकर भाजपा का पलटवार
वही जदयू के इस अभियान को लेकर भाजपा ने भी पटवार किया है। भाजपा पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने जदयू नेता और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह पर पटवार करते हुए झूठ फैलाने का आरोप लगाया है। सम्राट चौधरी ने कहा है कि जेडीयू में हिम्मत है तो वो कागज दिखाए जिसमें भारत सरकार के महाधिवक्ता ने जातीय गणना का विरोध किया है।