[Team Insider] मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन से प्रोजेक्ट भवन में कांग्रेस विधायक सह मंत्री आलमगीर आलम, जेएमएम विधायक सबिता महतो,पूर्व विधायक योगेंद्र महतो और प्रदेश कांग्रेस प्रेसिडेंट राजेश ठाकुर ने शुक्रवार को मुलाकात की। मुख्यमंत्री से मुलाकात के क्रम में सभी ने आग्रह किया कि भाषा को लेकर जो बातें सामने आ रहीं हैं। उसपर जनता की भावनाओं के अनुरूप पुनर्विचार कर राज्य सरकार निर्णय ले।
भाषा को लेकर हो रही है राजनीति
दरअसल भाषा को लेकर लगातार विवाद छिड़ा हुआ है और विरोध की स्थिति बनी हुई है। वही शिक्षा मंत्री के बयान और राजद सुप्रीमो लालू यादव के बयान के बाद राजनीति भी तेज हो गई है। इसके साथ ही विपक्ष की भारतीय जनता पार्टी भी लगातार भाषा विवाद को लेकर सरकार पर निशाना साधा रही है। ऐसे में भाषा को लेकर उत्पन्न विवाद को खत्म करने के लिए प्रतिनिधि मंडल ने मुख्यमंत्री से आग्रह किया है।