[Team Insider] झारखंड के प्रमुख विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी सिमडेगा में संजू प्रधान मॉब लिंचिंग की घटना को लेकर आक्रामक है। भाजपा विधायक दल के नेता और पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने मामले की सीबीआई जांच और मुआवजे की मांग की है। लेकिन जब धनबाद में उनके ही पार्टी के द्वारा मॉब लिंचिंग का प्रयास किया गया। तो उसको लेकर बाबूलाल मरांडी ने कहा कि भाजपा नेताओं के खिलाफ कार्रवाई सही नहीं है। बल्कि जिसके द्वारा भाजपा नेता को अपशब्द कहा गया था। उनके खिलाफ भी कार्रवाई होनी चाहिए।
बाबूलाल ने चौंकाने वाला दिया जवाब
हद तो तब हो गई जब बाबूलाल मरांडी ने कहा कि थोड़ी सी ज्यादती की गई है। ऐसे में सवाल यह उठता है कि क्या उस व्यक्ति की हत्या कर देने के बाद बाबूलाल मरांडी मानते कि सही मायने में भाजपा के कार्यकर्ताओं ने मॉब लिंचिंग की घटना को अंजाम दिया है। बाबूलाल मरांडी ने शनिवार को बीजेपी स्टेट हेड क्वार्टर में धनबाद मॉब लिंचिंग जैसी घटना के सवाल के जवाब में जो जवाब दिया। वह वाकई में चौंकाने वाला है। क्योंकि भाजपा लगातार मोब लिंचिंग का विरोध करती आई है।
कांग्रेस का पलटवार
ऐसे में जहां राज्य के प्रमुख विपक्षी दल भाजपा मॉब लिंचिंग को लेकर हेमंत सरकार को घेर रही है। तो वहीं सत्ता में शामिल कांग्रेस पार्टी ने भी बाबूलाल मरांडी के बयान पर जमकर पलटवार किया है। प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने तंज कसते हुए कहा कि जब किसी की हत्या हो जाती तब बाबूलाल उसे मॉब लिंचिंग मानते। उन्होंने कहा कि बाबूलाल मरांडी विधायक दल के नेता हैं। उन्हें संजीदगी से बयान जारी करना चाहिए। उनके बयानों का कोई महत्व नहीं रहा है।
मॉब लिंचिंग का प्रयास शोभनीय नहीं
ऐसे में देखा जाए तो मॉब लिंचिंग के खिलाफ क़ानून बनने के बावजूद घटनाएं जारी है। लेकिन जो मॉब लिंचिंग के खिलाफ है। अगर वह भी ऐसी घटना को अंजाम देने का प्रयास करेंगे तो यह शोभनीय नहीं होगा।