[Team Insider] सिमडेगा में मॉब लिंचिंग की घटना के खिलाफ प्रदेश की भारतीय जनता पार्टी ने राज्यपाल से मुलाकात कर सीबीआई जांच की मांग की है। भाजपा के प्रतिनिधिमंडल ने सोमवार को राजभवन जाकर राज्यपाल को इससे संबंधित ज्ञापन सौंपा है।
सीबीआई जांच की मांग
झारखंड के सिमडेगा जिले के कोलेबिरा थाना क्षेत्र के बेसराजरा गांव में 4 जनवरी को उन्मादी भीड़ के द्वारा एक दलित व्यक्ति संजू प्रधान के साथ मारपीट कर उसे मां और पत्नी के सामने जला दिया गया था। इस मॉब लिंचिंग की घटना की भारतीय जनता पार्टी ने सीबीआई से जांच कराने की मांग की है। इसको लेकर भाजपा के एक प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा है।
राज्यपाल को सौंपा गया ज्ञापन
भारतीय जनता पार्टी के विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी के नेतृत्व में राज्यपाल से संजू प्रधान की हत्या के मामले में सीबीआई जांच और दोषियों पर त्वरित कठोर कार्रवाई करने को लेकर गुहार लगाई गई है। राज्यपाल को ज्ञापन सौंपने के बाद बाबूलाल मरांडी ने कहा कि किस तरह पुलिस के सामने ही भीड़ ने संजू प्रधान की हत्या की और वहां खड़ी उनकी पत्नी बार-बार पुलिस से हवाई फायरिंग करने और उन्हें बचाने की मिन्नतें करती रही। उन्होंने कहा कि पुलिस ने अपने एफआईआर में कहीं पर भी अपनी संलिप्तता को दर्ज नही किया है।
साजिश के तहत की गई हत्या
उन्होंने कहा कि संजू प्रधान के बेसराजारा स्थित घर के सामने लगने वाले हाट में,जहां खुलेआम गौ मांस की बिक्री होती थी। उसका विरोध पिछले कई महीनों से संजू कर रहे थे। जिससे आरोपियों में काफी रोष था। इसी वजह से साजिश के तहत संजू की हत्या कर दी गई।उन्होंने इस पूरे मामले पर दोषियों पर त्वरित कठोर कार्रवाई,आरोपी पुलिसकर्मियों को अविलंब निलंबित करने और पूरे मामले की सीबीआई से जांच करवाने की मांग की है।
प्रतिनिधिमंडल में कौन कौन थे उपस्थित
प्रतिनिधिमंडल में पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ,भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी, चंदनकियारी विधायक अमर कुमार बावरी, रांची की मेयर आशा लकड़ा, प्रदेश के महामंत्री बालमुकुंद सहाय उपस्थित थे।