[Team insider] हेमंत सोरेन के नेतृत्व में राज्य में चल रही गठबंधन सरकार के 2 वर्ष के कार्यों को लेकर जहां हेमंत सरकार अपनी पीठ थपथपा रही है, तो वहीं मुख्य विपक्षी पार्टी भारतीय जनता पार्टी सरकार के इन 2 वर्षों के कार्यकाल की विफलताओं का कच्चा चिट्ठा खोल रही है। इसको लेकर भाजपा के दिग्गज नेता लगातार बीजेपी स्टेट हेड क्वार्टर में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे है।जिसपर कांग्रेस के नेताओं द्वारा मुखर होकर जवाब भी दिया जा रहा है।
योजनाओं को धरातल पर उतारने सरकार पूरी तरह विफल: नीलकंठ सिंह मुंडा
खूंटी के विधायक नीलकंठ सिंह मुंडा ने सोमवार प्रदेश कार्यालय में प्रेस वार्ता किया। वहीं हेमंत सरकार के ग्रामीण कार्य, ग्रामीण विकास विभाग से संबंधित विफलताओं को उजागर करते हुए नीलकंठ सिंह मुंडा ने कहा कि जेएमएम-कांग्रेस- राजद गठबंधन की सरकार बने 2 वर्ष पूर्ण हो गए हैं। सरकार गठन के पूर्व जनता के लिए किए गए चुनावी वादों पर राज्य सरकार ने एक कदम भी कार्य नही किया है। श्री मुंडा ने कहा कि गांव और गरीब से संबंधित योजनाओं को धरातल पर उतारने में हेमंत सरकार पूरी तरह विफल है। प्रेस वार्ता में डालटनगंज विधायक आलोक चौरसिया एवं मीडिया सह प्रभारी योगेंद प्रताप सिंह उपस्थित थे।
भाजपा के नेताओं के पास विधवा प्रलाप के अलावा कोई काम नहीं : राजीव रंजन प्रसाद
वहीं इसके जवाब में प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने प्रेस बयान जारी करते हुए कहा कि भाजपा के नेताओं के पास विधवा प्रलाप के अलावा कोई कार्य शेष नहीं रह गया है लगता अच्छा होता कि भाजपा नेता महामारी के कालखंड में जनहित में कोई कार्य कर रहे होते तो शायद जनता को मदद भी होती, झारखंड की जनता रोज रोज के इस प्रेस वार्ता की हकीकत भली भांति पहचान चुकी है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण विकास विभाग नें प्रतिकूल परिस्थितियों के बावजूद लगातार अच्छा कार्य कर रही है।