झारखंड में देवर और भाभी ने सियासी गर्मी बढ़ा दी है। दोनों अपने-अपने तरफ से बड़े दावे कर रहे है। दोनों के बीच हुई मुलाक़ात के बाद, एक तरफ जहां बंसत सोरेन ये कह रहे हैं कि सीता फिर से झामुमो में वापस आना चाहती हैं। तो वहीं सीता सोरेन इसे झूठे बताकर कह रही हैं कि बसंत भी बीजेपी में शामिल होने चाहते हैं। दोनों के बीच के विवाद ने पार्टी की चिंता बढ़ा दी है।
दरअसल, गुरुवार को सीता सोरेन अपने नॉमिनेशन से पहले शिबू सोरेन के आवास पर पहुंची थी। जहां से बाहर निकाले के दौरान उनकी मुलाकात बसंत सोरेन से हुई। हालांकि गुरुवार को किसी प्रकार की कोई बयान बाजी नहीं हुई। लेकिन शुक्रवार को दोनों ने एक दूसरे पर जमकर तंज कसा। शुक्रवार को सीता सोरेन से हुई बातचीत पर बसंत सोरेन ने कहा कि भाभी का मोदी परिवार से भ्रम टूट गया है और वह शायद वापस अपने घर आना चाहती हैं।
वहीं, बसंत सोरेन के इस बयान की जानकारी जैसे ही सीता सोरेन को हुई उन्होंने तत्काल दुमका गोशाला रोड में अपने अस्थायी आवास पर प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाया और कहा कि ये सब बिल्कुल बेबुनियाद बातें हैं, जबकि सच्चाई यह है कि जब वह कल अपने खिजुरिया आवास पर गई थीं, तो वहां बसंत सोरेन ने उनसे भाजपा में शामिल होने और यहां मुझे मिल रहे सम्मान को लेकर बधाई दी। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मेरे लिए भी आप भारतीय जनता पार्टी में कोई बेहतर स्थान देखें।