[Team Insider] हेमंत सरकार ने पेट्रोल सब्सिडी योजना का लाभ देने के लिए CM-SUPPORTS एप लांच किया है।जिसमें राशनकार्ड धारियों की सकारात्मक प्रतिक्रिया सामने आने लगी है।
24 घटें में 16 हजार आवेदन
एप लांच होने के महज 24 घंटे के अंदर पेट्रोल सब्सिडी योजना के तहत करीब 16 हजार लोगों के आवेदन आये हैं । अभी तक बोकारो के 656, रांची के 544, लोहरदगा के 407, सरायकेला-खरसावां के 326, खूंटी के 289 राशनकार्ड धारियों के आवेदन योजना के तहत स्वीकृत किया गए हैं।
26 जनवरी से मिलेगा लाभ
CM-SUPPORTS एप या http://jsfss.jharkhand.gov.in में निबंधन कर राशन कार्ड धारियों को योजना का लाभ देने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। 26 जनवरी 2022 से योजना के जरिये राशन कार्ड से आच्छादित लाभुकों को अपने दो-पहिया वाहन के लिए प्रति माह अधिकतम 10 लीटर पेट्रोल के लिए प्रति लीटर 25 रूपये की सब्सिडी यानि 250 रूपये प्रतिमाह उनके बैंक खाते में डीबीटी के माध्यम से हस्तांतरित की जायेगी। मुख्यमंत्री 26 जनवरी 2022 को दुमका से योजना का शुभारम्भ कर योजना की आहर्ता पूर्ण करने वाले लाभुकों को लाभान्वित करेंगे।