झारखंड में सोमवार को पहले चरण के मतदान में लोगों ने जमकर वोटिंग की। चार सीटों पर हुए वोटिंग में कुल 64.30 प्रतिशत वोटिंग हुई। सोमवार को सुबह से ही मतदान केंद्रों के बाहर मतदाता पहुंचने लगे थे। शुरुआत से ही वोटिंग प्रतिशत में बढ़ोतरी देखने को मिल रही थी। वहीं, पलामू और सिंहभूम क्षेत्र में कई ऐसे मतदान केंद्र हैं जहां 30 सालों बाद वोटिंग हुई। ये बूथ नक्सलियों के कब्जे में रहते थे। जिन्हें अब मुक्त करा लिया गया। इन बूथों पर सुरक्षा के लिए बड़ी संख्या में सुरक्षाबलों की तैनाती की गई है।
वहीं, इस बीच झारखंड के सारंडा में नक्सलियों ने मतदान में खलल डालने की कोशिश भी की। नक्सलियों ने ग्रामीणों को मतदान से वंचित रखने के लिए पेड़ गिराकर सड़क जाम कर दिया था। घटना छोटानागरा थाना अंतर्गत सारंडा जंगल और दीघा पंचायत के हतनाबुरु-मरांगपोंगा के बीच मुख्य ग्रामीण सड़क की थी। जहां दो स्थानों पर नक्सलियों ने पेड़ काट दिए हैं। वहीं, बैनर लगाकर चुनाव का बहिष्कार करने की अपील की गई है।
बता दें कि पलामू में बीजेपी के वीडी राम और राजद की ममता भुइयां की बीच मुकाबला है, वहीं लोहरदगा में बीजेपी की ओर से समीर उरांव और कांग्रेस की ओर से सुखदेव भगत, खूंटी में बीजेपी की ओर से केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा और कांग्रेस की ओर से कालीचरण मुंडा और सिंहभूम सीट पर भाजपा की ओर से गीता कोड़ा और झामुमो की जोबा मांझी के बीच मुकाबला है।