कांग्रेस नेता राहुल गांधी के अमेरिका में दिए गए बयान पर मचे सियासी घमासान के बीच हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा के अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है. मांझी ने राहुल गांधी के बयान को एंटी नेशनल करार दिया है। उन्होंने कहा है कि बाहर जाकर घर की बात नहीं करनी चाहिए। वे लोकसभा में प्रतिपक्ष के नेता हैं। वे संसद में भी अपनी बात रख सकते हैं। यहां लड़ें-झगड़ें कोई बात नहीं। विदेश में बयान देकर एंटी नेशनल काम कर रहे हैं।
केंद्रीय सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्री मांझी बुधवार को रांची विवि के आर्यभट्ट सभागार में एमएसएमई कानक्लेव तथा पीएम विश्वकर्मा कार्यशाला में भाग लेने आए थे। इस दौरान उन्होने राहुल गांधी के बयान को ‘राष्ट्र विरोधी कृत्य’ करार दिया है। पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा, ‘यह राष्ट्र विरोधी कृत्य है। उन्हें ऐसा नहीं करना चाहिए।’ उन्होंने राहुल गांधी से अमेरिका में दिए गए बयान के महत्व पर भी सवाल किया। केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने कहा, ‘वह विपक्ष के नेता हैं, वह संसद में यह कह सकते हैं। अमेरिका में बोलने का क्या मतलब है?’
RJD ने जारी की सभी प्रमंडल प्रभारी और सह प्रभारी की लिस्ट, जानिए किसे मिली जिम्मेदारी
यह बयान राहुल गांधी द्वारा अमेरिका में भारतीय प्रवासियों को संबोधित करते हुए भाजपा, सिख समुदाय और आरक्षण पर की गई टिप्पणी के बाद आया है। 8 सितंबर को डलास पहुंचे गांधी ने टेक्सास विश्वविद्यालय में छात्रों और शिक्षकों से भी बातचीत की। अमेरिका में दिए गए उनके बयानों के बाद भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेताओं ने भी राहुल गांधी पर तीखा हमला किया। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सिख प्रकोष्ठ ने अमेरिका यात्रा के दौरान सिख समुदाय पर की गई टिप्पणी को लेकर विपक्ष के नेता (एलओपी) राहुल गांधी के आवास के बाहर विरोध प्रदर्शन किया।