बिहार में जहरीली शराब से हो रही मौतों पर पक्ष-विपक्ष में आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला जारी है। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) लगातार सरकार को घेर रहे हैं। उनका कहना है कि बिहार में शराबबंदी फेल है। घर-घर शराब बिकती है। इस बीच एनडीए में शामिल नेता और केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को लेकर बड़ा बयान दे दिया है।
राजद प्रत्याशी सुभाष यादव को पटना हाईकोर्ट से बड़ा झटका… नहीं लड़ सकेंगे झारखंड चुनाव
कल पटना में एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए जीतन राम मांझी ने कहा कि बिहार में लोग चोरी-छुपे शराब पीते हैं और इसका कोई आंकड़ा नहीं है। तेजस्वी यादव अगर कह रहे हैं तो वह खुद शराब पीते होंगे। जीतन मांझी यहीं नहीं रुके, उन्होंने कहा कि घर-घर शराब बिकने की बात अगर तेजस्वी यादव करते हैं तो वह शायद खुद शराब तस्करी में लीन होंगे।
कांग्रेस ने किया मांझी पर पलटवार
केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी के बयान पर अब कांग्रेस ने पलटवार किया है। कांग्रेस के प्रवक्ता राजेश राठौर ने कहा कि जीतन राम मांझी ने खुद सरकार की पोल खोल दी है। जीतन राम मांझी ने अपने बयान में स्वीकार कर लिया है कि घर-घर शराब मिलती है। उन्होंने कहा कि जीतन राम मांझी के बेटे भी शराब पीते हैं। यही कारण है कि उनको लगता है कि दूसरे के भी बेटे शराब पीते होंगे, इसलिए उन्होंने तेजस्वी यादव पर आरोप लगा दिया है।