भाजपा के प्रदेश महामंत्री ललन कुमार मंडल ने बताया कि पूर्व मंत्री मंगनीलाल मंडल जदयू एनडीए में रहते हुए भी परोक्ष रूप से राजद के लिए ही कार्यरत थे , ऐसे में उनके राजद में चले जाने से एनडीए की सेहत पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा बल्कि फायदा ही होगा । फिलहाल राजद अपनी पार्टी के पुराने फ्यूज बल्बों को एकत्रित करने में लगा है ।
श्री मंडल ने कहा कि अपने राजनीतिक जीवन में हमेशा जननायक कर्पूरी ठाकुर जी के आदर्शों का व्याख्यान करते रहनेवाले पूर्व मंत्री श्री मंगनीलाल मंडल व्यावहारिक रूप से जननायक के विचारों और सिद्धांतों के सर्वथा प्रतिकूल आचरण के लिए चर्चित हैं । जननायक कर्पूरी ठाकुर जी ने अतिपिछड़ा समुदाय को राजनीतिक प्रतिनिधित्व देने के समाज के अनेक कार्यकर्ताओं को प्रोत्साहित कर उन्हें इसके लिए विशेष अवसर प्रदान किया।
जिस कड़ी में ही मंगनीलाल मंडल को राजनीति में शिखर सत्ता सुख का सुअवसर प्राप्त हुआ । लेकिन पावर प्राप्ति के बाद श्री मंगनीलाल मंडल एकोहं द्वितीयो नास्ति की तर्ज़ पर अपने ही समाज के प्रतिभाशाली सामाजिक कार्यकर्ताओं का दमन करने में अपनी क्षमता का उपयोग करते रहे । यही कारण है कि आज अतिपिछड़ा समुदाय में उनकी स्वीकार्यता और विश्वसनीयता बिल्कुल क्षीण हो चुकी है ।