झारखंड में अंतिम चरण का चुनाव 1 जून को संताल परगना की 3 सीटों गोड्डा, दुमका और राजमहल में होना है। इसी कड़ी में अब अंतिम चरण के मतदान को लेकर सभी बड़े-बड़े नेताओं ने अपनी ताकत झोंक दी है। लोकसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण के चुनाव के लिए सभी दल के स्टार प्रचारकों ने अपनी पूरी ताकतें झोंक दी है। नेताएं अपने प्रत्याशी के पक्ष में चुनाव प्रचार में जुटे हैं। हालांकि अब सिर्फ चुनाव के अंतिम चरण का मतदान ही बाकी रह गया है। इसे देखते हुए नेता लगातार चुनावी सभा आयोजित कर अपने-अपने प्रत्याशियों के समर्थन में जनता से वोट की अपील कर रहे हैं।
29 मई यानी की कल बुधवार को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा देवघर में 3 चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे। राज्य में बड़े नेताओं के आगमन के साथ ही प्रदेश के कई बड़े नेता राज्य के अगल-अलग हिस्सों में चुनाव प्रचार करेंगे। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी सहित कई अन्य नेता संताल परगना में जगह-जगह पर प्रचार अभियान चलाएंगे।
30 मई को कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और नेता राहुल गांधी भी झारखंड दौरे पर दुमका आ रहे हैं। यहां वे इंडिया गठबंधन की तरफ से जेएमएम प्रत्याशी नलिन सोरेन के पक्ष में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे। इससे पहले राहुल गांधी झारखंड के चाईबासा और गुमला के बसिया में चुनावी जनसभा को संबोधित कर चुके हैं।