तेलांगना राज्य के हैदराबाद (Hyderabad) स्थित एक कबाड़ गुदाम में हुई भीषण अग्नि कांड हुई थी। जिसमें बिहार के 11 लोगों की मृत्यु हो गई थी। वहीं तेलंगाना की सरकार के द्वारा मजदूरों के शवों को भेजने की व्यवस्था की गई थी। मृतकों के शवों में से छह शव कटिहार के हैं और चार छपरा के हैं। वहीं कटिहार जिला के फलका प्रखंड के गोबिंदपुर पंचायत (Gobindpur Panchayat) स्थित टपुआ गांव निवासी दो मजदूर राजेश कुमार 19 वर्षीय, दामोदर कुमार 25 वर्षीय एवं कुर्सेला प्रखंड क्षेत्र के बल्थी महेशपुर गांव के एक मजदूर सिंटू महलदार 25 वर्षीय की झुलसकर दर्दनाक मौत हो गई थी। जिसकी खबर पर बरारी विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक सह राजद पार्टी के नेता नीरज कुमार यादव ने परिजनों से मिलकर उनका ढांढस बंधाया और गहरी शोक संवेदना भी व्यक्त किया।
सुशासन की सरकार में विधि व्यवस्था तहस नहस
इस दौरान नीरज कुमार यादव ने नीतीश सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि नीतीश के सतरह सालों के कार्यकाल में बिहार के लोग आज भी रोजी रोटी की तलाश में अन्य प्रदेशों में जा रहे है जो कि बहुत दुखद बात है। वहीं उन्होंने कहा कि सुशासन सरकार से बिहार की 13 करोड़ जनता जबाब मांग रही है। उन्होंने आगे कहा कि नीतीश सरकार के कार्यकाल में राज्य की विधि व्यवस्था तहस नहस हो गई है। गरीबों की योजना सरकारी अधिकारी और बिचौलिया मिल बांट कर खा रहे हैं। इस दौरान मृतक के परिजनों की तबियत बिगड़ने लगी तो पूर्व विधायक ने डीएम से बात की और परिजनों को चिकित्सा सुविधा दिलाने हेतु अविलंभ मेडिकल टीम टपुआ गाँव भेजने का अनुरोध किया।
हर संभव मदद का वादा
मृतक के परिजन घटना की सूचना के बाद से हीं खाना पीना बंद कर बैठे हुए हैं जिससे उनकी और भी हालत खराब होते जा रही है। पूर्व विधायक ने मृतक राजेश कुमार की मां को गीता जूस पिलाया और कहा कि सरकार कुछ करे न करे लेकिन राजद परिवार इस दुःख की घड़ी में आपके साथ रहेगा। साथ ही प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव से दूरभाष पर बात कर पीड़ित परिवार को हर संभव मदद करने का मांग किया। उन्होंने कहा कि दोनों मृतक मजदूरों के परिजन आर्थिक बदहाली के हालात में जी रहे है। न घर है और रोजी रोटी के भी लाले हैं। उन्होंने सरकार से मृतक मजदूर के परिजनों को दस दस लाख रुपये और परिवार के आश्रितों को स्थाई रोजगार मुहैया कराने की मांग किया है।