नालंदा : पूर्व केंद्रीय मंत्री सह आप सबकी आवाज (ASA) पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह पार्टी गठन के बाद मुस्तफापुर गांव स्थित प्रधान कार्यालय में पहले प्रेस वार्ता का आयोजन किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि अपने संगठन की मजबूती को लेकर लगातार कार्य कर रहे हैं और आगामी विधानसभा चुनाव के लिए रणनीति भी तैयार कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि बिहार में सबसे बड़ा मुद्दा बेरोजगारी का है जिसके कारण बड़ी संख्या में मजदूर यहां से रोजगार की तलाश में दूसरे प्रदेश जाते हैं।
बीच सड़क फूट-फूटकर रोने लगे राजद विधायक… तेज प्रताप यादव छीन लेंगे महुआ सीट !
हमारी पार्टी अपनी मजबूती के लिए लगातार काम कर रही है। भविष्य में जो भी पार्टी हमारे साथ आना चाहे उनके लिए हमारा दरवाजा खुला है। उन्होंने किसान आंदोलन पर भी अपना बयान देते हुए कहा कि किसानों की समस्या एक बड़ी समस्या है और पूर्व में भी इसको लेकर हमने कई बार चर्चा की थी सरकार को चाहिए कि किसानों से वार्ता करके उनकी समस्याओं का समाधान करे। क्योंकि किसान आनंद आता है और किस के बगैर कुछ भी नहीं हो सकता है।
बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ सड़क पर उतरी भाजपा… आक्रोश मार्च निकाला
उन्होंने ने 2025 में तेजस्वी यादव के मुख्यमंत्री बनने के सवाल पर कहा चुनाव में कुछ भी हो सकता है। उन्होंने कहा कि जातीय जनगणना इसलिए कराया गया था ताकि जिसकी जितनी आबादी हो उसकी उतनी भागीदारी हो मगर जनगणना के बाद भी अधिक आबादी वाले लोगों को पार्टी में जगह नहीं मिल रही है यह भी एक बड़ा सवाल है।