I.N.D.I.A गठबंधन की बैठक पटना, बेंगलुरु होते हुए मुंबई पहुंचने वाली है। दो बैठकों के बाद तीसरी बैठक 31 अगस्त और 1 सितंबर को मुंबई में प्रस्तावित है। लेकिन तीसरी बैठक से पहले विपक्षी पार्टियों की एकता पर खतरे के बदल मंडरा रहे थे। कांग्रेस और आप (आम आदमी पार्टी) के बीच की तनातनी I.N.D.I.A बड़ी टेंशन बन गई थी। ऐसा कहा जा रहा था कि आप I.N.D.I.A से खुद को अलग कर लेगी। तीसरी बैठक में आप के शामिल होने पर भी सस्पेंस बरकरार था। लेकिन आज दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने इस सस्पेंस को दूर कर दिया है। उन्होंने साफ कहा है कि उनकी पार्टी I.N.D.I.A की तीसरी बैठक में शामिल होगी।
INDIA की तीसरी बैठक में शामिल होगी AAP
दरअसल दिल्ली की 7 लोकसभा सीटों को लेकर कांग्रेस की दावेदारी ने I.N.D.I.A भूकंप ला दिया था। कांग्रेस नेत्री अलका लांबा ने दावा किया कि कांग्रेस दिल्ली की सातों लोकसभा सीट पर तैयारी कर रही है। ये बात आप को चुभ गई। इसके बाद आप और कांग्रेस की बीच जमकर बयानी वार- पलटवार हुआ। कांग्रेस के नेता भी बैकफुट पर नहीं गए और केजरीवाल को जमकर खरी- खोंटी सुनती रही। चर्चाएं तेज है कि आप कांग्रेस से मतभेद के बाद I.N.D.I.A छोड़ देगी ओरर तीसरी बैठक में भी शामिल नहीं होगी। लेकिन आज पत्रकारों से बात करते हुए अरविंद केजरीवाल ने बताया कि उनकी पार्टी I.N.D.I.A की तीसरी बैठक में शामिल होगी।