गया के बेलागंज में आयोजित आरजेडी की चुनावी सभा में लालू प्रसाद यादव के पहुंचने से पहले किन्नरों से बदसलूकी की गई। इसके बाद किन्नर भड़क गए और जनसभा से बाहर निकल गए। घटना का एक वीडियो भी सामने आया है।
दरअसल, लालू यादव की सभा के लिए राजद की ओर से जिले के कुछ किन्नरों को विशेष तौर पर डांस के लिए आमंत्रित किया गया था। यहां पहुंचे किन्नरों के लिए मंच भी तैयार किया गया था। किन्नर एकजुट होकर मंच के ठीक नीचे दर्शक दीर्घा में खड़े थे। इसी दौरान लालू प्रसाद के मंच पर पहुंचने से पहले वहां मौजूद कुछ लोगों ने उनके साथ अभद्रता शुरू कर दी। जिससे वो भड़क गए। गुस्साए किन्नरों ने हंगामा करना शुरू कर दिया।
हंगामे के बीच स्थिति तब और ज्यादा बिगड़ गई, जब एक किन्नर ने गुस्से में मंच के सामने खड़े होकर अपना कपड़ा फाड़ कर विरोध जताया। किन्नरों का गुस्सा बढ़ता देखकर सुरक्षा कर्मियों और राजद के स्थानीय कार्यकर्ताओं ने उन्हें समझाने की कोशिश की, लेकिन किन्नर समझने को तैयार नहीं हुए और उनसे बहस करने लगे। इसके बाद किन्नर सभा स्थल से बाहर निकल गए।
बता दें कि लालू यादव 9 सालों के बाद गया जिले के बेलागंज पहुंचे थे। जहां उन्होंने राजद प्रत्याशी डॉ. विश्वनाथ के समर्थन में चुनावी सभा की। लालू यादव की ये जनसभा न सिर्फ राजद के लिए विशेष महत्व रखती है, बल्कि यादव-मुस्लिम (एमवाई) समीकरण को मजबूती देने की रणनीति का अहम हिस्सा माना जा रहा है।