बिहार में घटते राजनीतिक घटक्रम के बीच जेडीयू से अलग राष्ट्रीय लोक जनता दल बनाने वाले पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने बुधवार को नयी दिल्ली में केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह से मुलाकात की। इस दौरान राष्ट्रीय लोक जनता दल के महासचिव माधव आनंद भी उनके साथ रहे। यह मुलाकात करीब आधे घंटे से अधिक समय तक चली। अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव को देखते हुए इस मुलाकात के राजनीतिक मायने निकाले जा रहे हैं। बता दें कि उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी आरएलजेडी एनडीए गठबंधन में शामिल है।
एनडीए में सीट शेयरिंग पर लेकर बातचीत संभव
जानकारी के अनुसार दोनों नेताओं ने लोकसभा चुनाव में एनडीए के बीच सीट शेयरिंग और सभी 40 सीटों पर जीत सुनिश्चित करने को लेकर बातचीत की। मुलाकात के दौरान दोनों नेताओं के बीच बिहार की मौजूदा राजनीतिक स्थिति पर भी चर्चा की गयी। गौरतलब है कि इसके पूर्व उपेंद्र कुशवाहा ने 20 अप्रैल को अमित शाह से मुलाकात की थी।
नीतीश पर हमलावर हैं उपेंद्र कुशवाहा
जेडीयू से अलग होने के बाद उपेंद्र कुशवाहा लगातार सीएम नीतीश कुमार पर हमलावर हैं। जेडीयू के पूर्व एमएलसी रणवीर नंदन ने बुधवार को पार्टी से अपना इस्तीफा दे दिया। इसको लेकर उपेंद्र कुशवाहा ने सीएम नीतीश कुमार पर निशाना साधा। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा कि ‘बहुत पहले ही हमने कह दिया था कि आरजेडी-जेडीयू डील के साथ ही नीतीश कुमार की पार्टी निपट चुकी है। डूबती नैया पर सवार होकर कोई भी व्यक्ति चुनाव की वैतरणी पार नहीं कर सकता है, इसलिए नीतीश सहित उनकी पार्टी के अन्य नेता इधर-उधर संपर्क में हैं।