जदयू में जल्द ही बड़ी टूट होगी और पूरी पार्टी समाप्त हो जाएगी। जदयू को डूबती नैया बताकर यह भविष्यवाणी शनिवार को उपेंद्र कुशवाहा ने किया है। उपेंद्र कुशवाहा ने मीडिया को दिए बयान में जदयू ने बड़ी टूट का दावा किया है। उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि जदयू के कई नेता हमारे संपर्क में हैं। जल्द ही तस्वीर साफ हो जाएगी। इतना ही नहीं उन्होंने जदयू नेतृत्व को खुली चुनौती दी है। कहा है कि अपनी पार्टी को टूटने से बचा लो।
जदयू के कई नेता सम्पर्क में
कभी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खास उपेंद्र कुशवाहा अपनी नई पार्टी बनाने के बाद से लगातार जदयू और उसके शीर्ष नेतृत्व पर हमलावर हैं। दो दिन पहले ही उपेंद्र कुशवाहा ने दिल्ली में गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की थी। उनकी इस मुलाकात के बाद कई प्रकार की कयासबाजी लगाई जाने लगी थी। अब दिल्ली से पटना लौटने के बाद उपेंद्र कुशवाहा ने यह बड़ा दावा किया है। उन्होंने कहा कि जदयू के कई नेता उनके सम्पर्क में हैं। हालांकि उन्होंने यह नहीं बताया कि वे कौन से नेता हैं जो जदयू छोड़ सकते हैं।