बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सुरक्षा में फिर से बड़ी चुक हुई है। उनके सुरक्षा घेरे में गुरुवार की सुबह लहेरिया कट बाइकर्स घुस गया। बताया जा रहा है कि सीएम रोज की तरह अपने आवास से बाहर मॉर्निंग वॉक के लिए निकले रहे थे। इसी बीच एक बाइकर्स सुरक्षा घेरे को तोड़ते हुए कारकेड के बीच में घुस गया। बाइकर्स लहरिया कट मारते हुए मुख्यमंत्री के करीब से अपनी बाइक निकाली। बाइकर्स उनके इतने करीब से निकला कि बचने के लिए मुख्यमंत्री को फुटपाथ की तरफ जाना पड़ गया। यह सबकुछ इतनी तेजी से हुआ कि सीएम की सिक्योरिटी में मौजूद सुरक्षाकर्मी भी सकते में आ गए।
SSG कमांडेंट और पटना एसएसपी पहुंचे सीएम आवास
इस घटना के बाद प्रशासन के होश उड़े हुए है। सीएम ने SSG के कमांडेंट एवं पटना एसएसपी को अपने आवास पर बुलाया है। इन लोगों के साथ सीएम की बैठक चल रही है। ये दोनों अधिकारी फिलहाल सीएम आवास पहुंच छुए हैं और सीएम आवास के अंदर इनकी बैठक चल रही है, अब इनके बाहर आने के बाद ही यह मालुम चलेगा कि इन बाइकर गैंग को लेकर सीएम सुरक्षा में मौजूद अधिकारियों के तरफ से क्या निर्णय लिया जाता है और इन लोगों की गिरफ़्तारी कब होती है। लेकिन, जिस तरीके से इस घटना को अंजाम दिया गया है, यह अपने आप में एक बहुत बड़ी चूक बताई जा रही है।
बाइकर्स ने नीतीश कुमार को ओवरटेक किया
मिली जानकारी के अनुसार, सीएम नीतीश कुमार मॉर्निंग वॉक पर निकले हुए थे। उसी दौरान मुख्यमंत्री आवास के रास्ते में आए बाइकर्स लहरिया कट स्टाइल में बाइक चलाते हुए गलत तरीके से सीएम नीतीश कुमार को ओवरटेक कर लिया। जिसके बाद नीतीश कुमार ने फुटपाथ पर जाकर खुद को बचाया।