केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने तेजस्वी यादव द्वारा सरकार बनने पर महिलाओं के लिए ₹2500 प्रति महीना दिए जाने वाले योजना पर बड़ा प्रहार करते हुए कहा कि उनको पहले यह बताना चाहिए कि उनके माता-पिता 15 साल तक गद्दी पर थे, उन्होंने कौन सी योजना लाई। उन्होंने कहा कि संविधान संशोधन वाले मामले को लेकर जिस तरीके से बहस हुई उस मामले में प्रधानमंत्री ने कांग्रेस को अंगूठा दिखाया है और एक-एक चीज बता दिया।
सांसदों के बीच फ्रेंडली क्रिकेट मैच… राज्यसभा सभापति XI बनाम लोकसभा स्पीकर XI के बीच मुकाबला
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने विस्तार से कांग्रेस पार्टी को आइना दिखाया है कि कांग्रेस पार्टी आजादी के बाद से आज तक जब तक शासन में रही तब तक किस तरह संविधान की उन्होंने धज्जियां उड़ाई। संविधान के प्रति उनका कोई मान नहीं है, संविधान को कलंकित करने का काम किया है। प्रधानमंत्री ने उनको आइना दिखाया है। राहुल गांधी के अंगूठा वाले बयान पर उन्होंने कहा कि राहुल गांधी जी आप विपक्ष के नेता हैं आपको गंभीरता लानी चाहिए।
विजय सिन्हा ने पूछा- तेजस्वी यादव ने 15 सालों में क्यों नहीं लागू किया ‘माई-बहिन मान योजना’
वहीं उन्होंने प्रियंका गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्हें सोचना समझना चाहिए। उनको पता है कि कांग्रेस ने संविधान में जो भी संशोधन किया अपने लिए, लेकिन प्रधानमंत्री ने बताया कि हमने देश के लिए संविधान संशोधन किया है। उमर अब्दुल्ला द्वारा यह बयान दिए जाने पर कि नीतीश कुमार को लीडर नहीं बनाया इसीलिए इंडिया एलाइंस छोड़कर चले गए, इस पर ललन सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार रहकर क्या करते, इन लोगों का हश्र देख लीजिए।