20 नवंबर को झारखंड और महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग होगी, इसके पहले राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘एक हैं तो सेफ हैं’ के नारे पर बड़ा बयान दिया है। लालू यादव ने इस नारे को लेकर साधु-संतों के समर्थन पर भी नाराजगी जताई। दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘एक हैं तो सेफ हैं’ नारे को लेकर सियासी घमासान मचा हुआ है। इस नारे को लेकर जहां एक पक्ष इसे देश की एकता और सुरक्षा के पक्ष में बता रहा है, वहीं विपक्ष ने इसे धार्मिक ध्रुवीकरण का प्रयास करार दिया है।
इन तमाम सियासी आरोप-प्रत्यारोप के बीच अब साधु-संत भी इस नारे के पक्ष में आ गए हैं। जिसको लेकर सियासत और गर्म हो गई है। लालू यादव ने कहा कि इन लोगों को गरीबी और गुरबत से कोई लेना देना नहीं है, यही सब बोलते रहते हैं। लालू यादव ने साधु संतों के एक रहोगे तो सेफ रहोगे नारे का समर्थन करने पर भी नाराजगी जताई और कहा कि यह सब गलत बोलते हैं। बीजेपी के लोग रोज यही बकवास करते हैं। वहीं, लालू यादव ने झारखंड विधानसभा और बिहार में चार सीटों पर हुए उपचुनाव में जीत का दावा किया है।
आपके बच्चों का भविष्य और बहु-बेटियों की इज्जत… वोटिंग से पहले गिरिराज सिंह की अपील
बता दें कि झारखंड विधानसभा चुनाव के दूसरे और अंतिम चरण के लिए चुनाव प्रचार का शोर थम गया। अब सेकंड पेज के लिए 38 सीटों पर बुधवार को वोट डाले जाएंगे। इन 38 सीटों में 23 सीटों पर इंडिया गठबंधन का कब्जा है, जबकि एनडीए के पास इनमें से 15 सीटें हैं। वर्तमान में जिन सीटों पर चुनाव होने हैं उसको मुख्य तौर पर झामुमो, कांग्रेस और राजद का गढ़ माना जाता रहा है। वहीं, एनडीए के पास पिछले चुनाव की तुलना के पास बेहतर करने की चुनौती है। वहीं, कई दिग्गजों की किस्मत भी दांव पर होगी।