पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की महिला संवाद यात्रा पर राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की टिप्पणी के बाद राजनीतिक सरगर्मी बढ़ गई है। जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) की सांसद लवली आनंद ने लालू यादव पर तीखा पलटवार करते हुए उन्हें “बुढ़ापे में सठिया गया” करार दिया है। लवली आनंद ने कहा कि “लालू प्रसाद यादव जैसे वरिष्ठ नेता, जो खुद बिहार के मुख्यमंत्री रह चुके हैं, महिलाओं के प्रति इस तरह का बयान देकर उनका अपमान कर रहे हैं। यह पूरी तरह से अनुचित है।” उन्होंने लालू यादव पर यह आरोप लगाया कि वह महिलाओं के मुद्दों को हल्के में ले रहे हैं और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रयासों को बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं।
नीतीश कुमार ने अपनी महिला संवाद यात्रा के दौरान महिलाओं के मुद्दों पर चर्चा करते हुए जमीनी हकीकत जानने की पहल की थी। इस यात्रा को जेडीयू ने महिलाओं को सशक्त बनाने की दिशा में बड़ा कदम बताया, लेकिन लालू यादव ने इसे “राजनीतिक ड्रामा” करार देते हुए कहा कि “नीतीश कुमार आंख सेंकने जा रहे हैं।” लालू के बयान के बाद जेडीयू नेताओं ने इसे महिलाओं के प्रति असंवेदनशीलता बताया।
जेडीयू और राजद के बीच इस मुद्दे पर बयानबाजी के बाद बिहार की राजनीति में तनाव और बढ़ गया है। जेडीयू नेताओं का कहना है कि नीतीश कुमार का महिलाओं के उत्थान के लिए समर्पण किसी से छिपा नहीं है और लालू यादव के बयान से उनकी “महिला विरोधी मानसिकता” उजागर होती है। राजद की ओर से इस विवाद पर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है, लेकिन पार्टी के कुछ नेताओं ने लवली आनंद के शब्दों को “मर्यादा के खिलाफ” बताया है।