5 सीटों पर होने वाला राज्यसभा चुनाव को लेकर को लेकर बिहार की सियासत गर्म है। राजद के तरफ से मिसा भारती और फैयाज अहमद ने अपना नमांकन कर दिया है। लेकिन एनडीए के तरफ से अभी बीजेपी और जेडीयू में उम्मीदवार की घोषणा नहीं की है। जिसको लेकर अटकलों का बाजार शुरू है। जेडीयू आरसीपी सिंह को दूसरी बार राज्यसभा भेजेगी या नहीं इसकी स्थिति अभी भी स्पष्ट नहीं हो पाई है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को राज्यसभा चुनाव को लेकर नाम का चयन करना है।
जेडीयू में दो फाड़ की स्थिति नही
इस बीच जदयू संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने कहा है कि जिस तरह से जेडीयू ने अनिल हेगड़े का नाम चयनित किया है। वैसे ही नामों को चयनित कर के बता दिया जाएगा। जेडीयू नेता से सवाल किया गया कि क्या आरसीपी सिंह को लेकर जेडीयू दो फाड़ में हो गई है। ललन सिंह का क्या अलग गुट बनते जा रहा है जिसके जवाब में उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कभी भी जेडीयू में दो फाड़ की स्थिति रही नही है और ना आगे रहेंगी। नीतीश कुमार के नेतृत्व में जेडीयू आगे बढ़ रही है। बीजेपी जेडीयू पूरी तरह से इंटेक्ट है आपस में कोई विवाद नहीं है। दोनों की सहयोग से सरकार चल रही है और बेहतर काम भी हो रहा है।
आज से कल तक में राष्ट्रीय नेतृत्व घोषणा कर देगा
वहीं बीजेपी के बिहार सरकार में मंत्री सम्राट चौधरी ने कहा है कि राज्यसभा उम्मीदवारों का नाम राष्ट्रीय नेतृत्व को इसमें तय करना है। वहीं उन्होंने कहा कि आज से कल तक में राष्ट्रीय नेतृत्व घोषणा कर देगा। उन्होंने बताया कि राज्यसभा उम्मीदवारों को लेकर प्रदेश स्तर पर बैठक पूरी हो गई है। वहीं आगे उन्होंने कहा कि हो सकता है आज ही नाम का ऐलान हो जाए। वहीं लालू यादव के आने से बिहार की राजनीति में फर्क पड़ने वाला है के जवाब में कहा कि वो आये, या जाए या जेल में रहे बिहार की राजनीति के लिए अप्रासंगिक हो चुके हैं।
JDU में सस्पेंस बरकरार
सरकार के रिपोर्ट कार्ड को पेश करने के सवाल पर सम्राट चौधरी ने कहा कि रिपोर्ट कार्ड पेश करना ही चाहिए है इससे उनको ज्ञान होगा कि उन्होंने 15 साल क्या किया और इन 15 सालो में क्या हुआ। बीजेपी की तरफ से राज्यसभा उमीदवार के चुने जाने पर मंत्री सम्राट चौधरी ने कहा राष्ट्रीय नेतृत्व की बैठक हो चुकी है और आज से कल तक सीटों के उमीदवार की घोषणा हो जाएगी। वहीं जेडीयू की ओर से भी प्रत्याशी की घोषणा अभी तक नहीं की गई है। आरसीपी सिंह राज्यसभा जाएंगे या नहीं इसका भी JDU में सस्पेंस बरकरार है। बता दें कि बिहार में राज्यसभा के पांच सीट के लिए 24 मई से नामांकन शुरू हो गई है। नामांकन की आकरी तारीख 31 मई है। वहीं वोटिंग 10 जून को होनी है।
यह भी पढ़ें : हिना शहाब को राज्यसभा भेजने का लगा पोस्टर, शहाबुद्दीन को लेकर लिखी ये बात