राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव शनिवार को विकासशील इंसान पार्टी चीफ और पूर्व मंत्री मुकेश सहनी के आवास पर पहुंचे। उन्होंने बिरौल के जिरात स्थिर घर पर मुकेश सहनी से मुलाकात की। दरअसल, 15 जुलाई को मुकेश सहनी के पिता जीतन सहनी की दरभंगा स्थित घर पर ही अपराधियों ने बेरहमी से हत्या कर दी थी। पुलिस इस घटना की जांच में जुटी है। अब तक इस घटना में शामिल 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।
जीतन सहनी के निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी दुख जता चुके हैं। पीएम ने पूर्व मंत्री मुकेश सहनी को एक पत्र भेजा था और घटना को लेकर दुख जताते हुए संवेदना व्यक्त की थी। बता दें कि लालू यादव और राबड़ी आवास से बस से निकले थे। सड़क मार्ग से यहां पहुंचे थे। उनके साथ राजद के वरिष्ठ नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी, श्याम रजक, समीर महासेठ भी पहुंचे थे। 34 मिनट ठहरने के बाद वो वापस पटना के लिए रवाना हो गए।
सड़क मार्ग से 5 बजकर 48 मिनट पर दरभंगा पहुंचे थे। शोकाकुल परिवार से मुलाकात कर सांत्वना दी। लालू यादव के आगमन को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम थे। बता दें कि एक दिन पहले शुक्रवार को डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी पूर्व मंत्री मुकेश सहनी के आवास पर पहुंचे थे।