मुंबई में इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल अलायंस (I.N.D.I.A) की तीसरी बैठक के दूसरे दिन संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस हुई। अपने संबोधन में लालू प्रसाद यादव ने कहा कि मुझे काफी प्रसन्नता हुई कि हम इस देश की विभिन्न पार्टियों के नेता एक साथ आए हैं। पहले अलग-अलग बैठे थे। उसका खामियाजा देश को भुगतना पड़ा और मोदी जी ने इसका फायदा उठाया। हम शुरू से ही यह लड़ाई लड़ते रहे कि भाजपा हटाओ, देश बचाओ। देश में माइनॉरिटी सुरक्षित नहीं है। महंगाई, बेरोजगारी बढ़ रही है। भिंडी 60 रुपए किलो हो गई, टमाटर कितना महंगा हो गया।
झूठ बोलकर सत्ता में आए हैं
लालू ने कहा कि ये लोग झूठ बोलकर सत्ता में आए हैं। मेरा भी नाम था उस समय, और देश के नेताओं का नाम प्रचारित किया था कि इन लोगों का पैसा स्विस बैंक में है और हम यह पैसा लाएंगे और देश के हर नागरिक के खाते में 15-15 लाख आएगा। हमने भी झांसे में खाता खुलवा लिया। हम पति-पत्नी, बच्चों को मिलाकर 11 हो जाते हैं अब इसे 15 से गुणा कर लीजिए। एक पैसा नहीं आया। सब इन्हीं लोगों का पैसा था। हम लोगों ने संकल्प लिया है कि मोदी जी को हटाकर ही दम लेंगे।