लोकसभा चुनाव के मद्देनजर सत्ता पक्ष और विपक्ष अपनी अपनी तैयारियों में जुट गए हैं। विपक्ष ने I.N.D.I.A. गठन कर सरकार को मैसेज देने की कोशिश की है कि अधिकतर दल विपक्ष में शामिल हो चुके हैं। लेकिन इस विपक्ष का एक पक्ष यह है कि इस गठबंधन के नेताओं के बयानों में एकरुपता का अभी भी अभाव है। पहली बैठक से लेकर तीसरी बैठक तक में सवाल एक ही रहा है कि मिल तो गए लेकिन सीटें कैसे और कब बांटेंगे? इसका जवाब अभी भी गोलमोल ही गठबंधन के नेता दे रहे हैं। पिछले दिनों देवघर यात्रा पर गए लालू यादव ने कहा कि शरद पवार के घर पर होने वाली समन्वय समिति की बैठक में सीट शेयरिंग पर बात होगी। लेकिन जदयू का अभी ये कहा है कि यह बैठक जनसभाओं की शुरुआत के लिए हो रही है।
लालू ने किया था सीट शेयरिंग पर चर्चा का दावा
राजद सुप्रीमो लालू यादव ने कहा था कि दिल्ली में होने वाली कोऑर्डिनेशन कमिटी की पहली बैठक में इस पर चर्चा होगी। उम्मीदवारों का चयन कर हम प्रचार शुरू करने वाले हैं। लालू यादव के इस बयान को इस लिहाज से महत्वपूर्ण भी माना गया क्योंकि कई दल पहले से ही सीट शेयरिंग को जल्दी निबटाने का दबाव बना रहे थे। इनमें नीतीश कुमार के साथ अरविंद केजरीवाल भी शामिल हैं। ऐसे में लालू ने कहा कि सीट शेयरिंग पर चर्चा होगी, तो राजनीतिक चर्चाओं ने जोर पकड़ लिया। लेकिन अब जदयू के अनुसार समन्वय समिति की बैठक में सीट शेयरिंग पर चर्चा होने की संभावना नहीं है।
रैलियों पर होगी चर्चा
चूंकि मुंबई में हुई I.N.D.I.A. की तीसरी बैठक में तय हुआ था कि गठबंधन के दल साझा रैलियां आयोजित करेंगे। लेकिन ये रैलियां कब से शुरू होंगी, इस पर कोई गाइडलाइन तब सामने नहीं आई थी। जदयू का कहना है कि समन्वय समिति की बैठक में इन्हीं रैलियों पर चर्चा होगी। जदयू के मुख्य प्रवक्ता केसी त्यागी का कहना है कि नई दिल्ली में एनसीपी चीफ शरद पवार के आवास पर होने वाली इस बैठक में चुनाव प्रचार अभियान को लेकर चर्चा की जाएगी। इसके बाद 2 अक्टूबर से गठबंधन की रैलियां भी शुरू कर दी जाएंगी।