विपक्षी दलों के गठबंधन I.N.D.I.A तीन बैठकें हो चुकी है। पहले में साथ में चुनाव लड़ने कोलेकर सहमती बनी। दूसरी में गठबंधन का नाम तय हुआ। वहीं तीसरी में गठबधन में अलग-अलग कमिटी बनाई गई है। अब सबकी निगाहें I.N.D.I.A गठबंधन में सीट शेयरिंग पर टिकी हुई है। ऐसा कहा जा रहा कि I.N.D.I.A गठबंधन की चौथी बैठक में सीट शेयरिंग को लेकर स्थिति साफ हो जाएगी। लेकिन उससे पहले लालू यादव ने सीट शेयरिंग को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने ये बताया है कि सीट शेयरिंग को लेकर कब और कैसे सबकुछ तय होगा। साथ ही इस बात का संकेत भी दे दिया है कि इसमें उनके बेटे और बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव का भी अहम रोल होगा।
को-ऑर्डिनेशन कमेटी की बैठक में होगा तय
दरअसल आज यानि सोमवार को लालू यादव झारखंड के देवघर पहुंचे हुए थे। जहां उन्होंने बाबा बैधनाथ धाम में पूजा-अर्चना किया। इसके बाद मीडियाकर्मियों से बात करते हुए लालू यादव ने बड़ी बात कही। उन्होंने कहा कि I.N.D.I.A गठबंधन जल्द चुनावी मैदान में कूदने वाला है। अब किस सीट पर कौन सा उम्मीदवार लड़ेगा इसका चयन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि 28 दलों के I.N.D.I.A संगठन में संयोजक के लिए कमेटी का गठन हो चुका है। बता दें कि दिल्ली में 12 से 14 सितंबर तक I.N.D.I.A गठबंधन की कमिटियों की अहम बैठक होने जा रही है। 13 सितंबर को को-ऑर्डिनेशन कमेटी की पहली बैठक होगी। चूंकि तेजस्वी यादव भी को-ऑर्डिनेशन कमेटी के मेंबर हैं इसलिए सीट शेयरिंग को लेकर जो भी निर्णय लिया जाएगा वो उसमें अहम रोल निभाएंगे।
को-ऑर्डिनेशन कमेटी में 1 CM, एक डिप्टी CM, दो पूर्व CM शामिल
मुंबई में हुई I.N.D.I.A गठबंधन की तीसरी बैठक में 14 सदस्यों वाले कोऑर्डिनेशन कमिटी (समन्वय समिति) की घोषणा की गई थी। 14 सदस्यीय कोऑर्डिनेशन कमेटी में 1 CM, एक डिप्टी CM, दो पूर्व मुख्यमंत्री 5 राज्यसभा और 2 लोकसभा सांसदों को जगह दी गई है। इस कमेटी में केसी वेणुगोपाल (कांग्रेस), शरद पवार (एनसीपी), टीआर बालू (डीएमके), हेमंत सोरेन (JMM), संजय राउत (शिवसेना-यूबीटी), तेजस्वी यादव (राजद), अभिषेक बनर्जी (टीएमसी), राघव चड्ढा (आप), जावेद अली खान (सपा), लल्लन सिंह (जदयू), डी राजा (सीपीआई), उमर अब्दुल्ला (नेशनल कॉन्फ्रेंस), महबूबा मुफ्ती (पीडीपी) और सीपीआई (एम) का एक सदस्य शामिल हैं। हालांकि, सीपीआई (एम) के सदस्य का नाम घोषित होना अभी बाकी है। को-ऑर्डिनेशन कमिटी की बैठक 13 सितंबर को होने वाली है।