राजनीतिक उठा-पटक के बीच लालू ने झारखंड में इतना डिमांड किया है। लोकसभा चुनाव के तारीखों के ऐलान के बाद से ही पार्टियों में तैयारी से लेकर सीट शेयरिंग को लेकर लगातार बैठकें हो रही है। एक तरफ बिहार में जहां इंडी गठबंधन में अब तक सीट शेयरिंग नहीं हुई है, वहीं अब लालू झारखंड की सीट शेयरिंग पर नजर बनाए रखे हैं। दरअसल, राजद ने झारखंड की 14 लोकसभा सीटों में 4 सीट पलामू, चतरा, कोडरमा और गोड्डा के लिए बहुत पहले से दावेदारी कर रखी थी। इसे लेकर अब तैयारियां भी शुरू कर दी गई है।
झारखंड सरकार के मंत्री सत्यानंद भोक्ता भी लोकसभा चुनाव लड़ने का फैसला कर चुके हैं। वे राजद से चतरा के विधायक हैं। वहीं पार्टी ने पलामू सीट से उम्मीदवार का भी चयन कर रखा है। अगर पलामू सीट मिला तो राजद वहां से ममता भुइयां को अपना प्रत्याशी उतारेगा।
INDI में सीट शेयरिंग पर अब तक फैसला नहीं होने के बावजूद उन्होंने खुद को चतरा सीट से राजद का प्रत्याशी भी घोषित कर रखा है। इतना ही नहीं, उन्होंने इस लोकसभा सीट से संबंधित क्षेत्र में कार्यकर्ताओं के माध्यम से प्रचार-प्रसार भी कराना शुरू कर दिया है। पिछले दो दिनों से वे क्षेत्र में सक्रिय हो गए हैं। झारखंड राजद के नेता उनके इस कृत्य से नाराज हैं। बता दें कि लगातार अलग-अलग पार्टियों द्वारा कोई न कोई नेता इस्तेफा या नाराजगी अपनी जाहीर कर रहा है।