बहुचर्चित चारा घोटाला मामले में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को जमानत मिलने से जहां राजद खेमे में खुशी मनाई जा रही। वहीं दूसरी तरफ वैशाली मामले ने लालू यादव की परेशानीयों को अधिक बढ़ा दिया है। बीते दिनों राजद के आचार संहिता उल्लंघन मामले में हाजीपुर कोर्ट (Hajipur Court) की ओर से उन्हें जमानत दी गई थी। हालांकि सूत्रों के अनुकार एक बार फिर से लालू यादव की परेशानी बढ़ने वाली है। वहीं लालू यादव को 23 अप्रैल को वैशाली मामले में जमानत मिल गई थी। एक बार फिर उसी मामले में राजद सुप्रीमो के खिलाफ कोर्ट में आरोप गठित किया गया है। मिली जानकारी के अनुसार इस मामले पर अगली तारीख पर सुनवाई होगी।
चुनावी सभा में दिया था विवादित भाषण
बता दें कि साल 2015 के एक मामले में RJD सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव पर आरोप लगाया गया है। वैशाली जिले में एक चुनावी सभा के द्वारा लालू यादव पर विवादित भाषण देने का आरोप लगाया गया था। उन्होंने 27 सितंबर 2015 में गंगा ब्रिज थाना क्षेत्र स्थित रसिया बिहारी में एक सभा को संबोधित करते हुए जाति विशेष टिप्पणी की थी। जिसके वीडियो के सामने आने के बाद सदर सर्किल इंस्पेक्टर निरंजन कुमार ने राजद सुप्रीमो लालू यादव पर केस दर्ज किया था। जिसमें कुल तीन धाराएं लगाई गई थी।
अदालत से मिली थी बेल
दरअसल लालू प्रसाद यादव पर लगाई गई तीन धाराओं में आईपीसी की एक धारा नॉन बेलेबल सेक्शन का भी प्रयोग किया गया था। वहीं 23 अप्रैल को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से लालू प्रसाद यादव की पेशी कराई थी। जिसके बाद अदालत से उन्हें जमानत मिल गई थी।
यह भी पढ़ें: तेज प्रताप की नैया पार लगाने जल्द आ सकते है लालू यादव