पूर्व मुख्यमंत्री एवं राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद से जुड़े 17 ठिकानों पर सीबीआई की टीम ने आज सुबह छापा मारा है। यह कार्रवाई भ्रष्टाचार के मामले में की गई है। पटना स्थित राबड़ी आवास पर भी सीबीआई की टीम जांच-पड़ताल करने पहुंची। जहां अब सीबीआई ने राबड़ी देवी से पूछताछ कर बाहर निकलने वाली है।
राबड़ी देवी और तेजप्रताप से पूछताछ खत्म
राबड़ी देवी और तेजप्रताप से पूरी तरह से पूछताछ खत्म हो गई है। बताया जा रहा है कि गोपालगंज में जिस जगह छापेमारी चल रही है वहां लालू यादव के रेलवे मंत्री रहते दो ट्रांसपोर्टर के घर छापेमारी की गई है। छापेमारी के बाद सीबीआई ने दो लोगों को पूछताछ के लिए साथ ले गई है। साथ में रेलवे से जुड़े कई कागजात भी साथ ले गई है। दानापुर के महुआ में नौकरी देने के नाम पर जमीन दी गयी थी। दो घरों में सीबीआई जांच कर रही है। जमीन दे कर नौकरी देने की बात सामने आ रही है।
सरकार के खिलाफ नारा
वही पटना के राबड़ी आवास और गोपालगंज में कार्रवाई पूरी हो गई है। 6 घंटे बाद सीबीआई अधिकारी राबड़ी आवास से निकलने वाले हैं। लेकिन रावड़ी आवास के बाहर राजद के भारी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद हैं। राबड़ी आवास के बाहर लोगों का नग्न प्रदर्शन जारी है। सीबीआई, नीतीश कुमार और नरेंद्र मोदी के खिलाफ राजद कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन चल रहा है और मुर्दाबाद के नारे लगा रगे हैं। राजद कार्यकर्ताओं का कहना है कि बीजेपी ने अपना तोता छोड़ दिया है।
यह भी पढ़ें: जमीन दो और नौकरी लो के नाम पर सीबीआई का छापा, पटना गोपालगंज में कार्रवाई पूरी