चारा घोटाले में जमानत मिलने के बाद अब राजद सुप्रीमो को दिल्ली एम्स से भी छुट्टी मिल गई है। आज देर शाम अस्पताल से लालू प्रसाद को डिस्चार्ज कर दिया गया। इसके बाद लालू ने पटना वापसी के संकेत दिए। कहा कि मैं ठीक हूं। एक सप्ताह बाद डॉक्टर फिर चेकअप करेंगे, उसमें सबकुछ सही निकला तो पटना लौटूंगा।
तेजस्वी-नीतीश पॉलिटिक्स में आए साथ: लालू
नीतीश और तेजस्वी की मुलाकात पर भी लालू ने प्रतिक्रिया दी है। कहा कि यह बहुत खुशी की बात है कि दोनों इफ्तार पार्टी में साथ नजर आए। हम तो चाहते हैं कि दोनों आदमी एक साथ पॉलिटिक्स में भी साथ आएं। लाउडस्पीकर को लेकर मचे बवाल पर लालू ने बीजेपी पर हमला। कहा कि देश को बांटने का काम भाजपा वाले कर रहे हैं। जबकि बिहार में जातीय जनगणना पर तेजस्वी की राय पर कहा कि जातीय जनगणना बिल्कुल होनी चाहिए। बता दें तेजस्वी का कहना है कि जातीय जनगणना नहीं होगी तो वह कोई जनगणना नहीं होने देंगे।
प्रशांत किशोर को कहीं भाव नहीं तो बिहार लौटे
प्रशांत किशोर द्वारा पार्टी बनाए जाने पर भी लालू ने तल्ख प्रतिक्रिया दी। कहा पूरा देश प्रशांत किशोर घूम आए हैं। उनको कहीं भाव नहीं मिला तो लौटकर फिर अपने ही प्रदेश चले आए। उनको कोई तवज्जो ही नहीं देता है और न कभी मिलेगी।